Rajasthan Budget 2023: फ्री बिजली का लाभ उठाएंगे 11 लाख किसान, बिना ब्याज लोन भी मिलेगा

Rajasthan Budget 2023: फ्री बिजली का लाभ उठाएंगे 11 लाख किसान, बिना ब्याज लोन भी मिलेगा

राजस्थान सरकार प्रदेश भर के 11 लाख से अधिक किसानों को फ्री बिजली का लाभ देगी. इसके अलावा संरक्षित खेती के लिए अगले 2 साल में 1000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. अगले साल में एक लाख किसानों को तारबंदी योजना में सब्सिडी दी जाएगी.

राजस्थान सरकार ने इस साल का कृषि बजट पेश कर दिया हैराजस्थान सरकार ने इस साल का कृषि बजट पेश कर दिया है
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 10, 2023,
  • Updated Feb 10, 2023, 10:32 PM IST

राजस्थान सरकार ने कृषि बजट पेश कर दिया है. इसमें किसानों को बड़ी राहत दी गई है. प्रदेश के किसानों को हर महीने दो हजार यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. इससे प्रदेश के 11 लाख किसान लाभान्वित होंगे. राजस्थान सरकार ने बजट में कहा, प्रदेशभर में नए कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे. किसानों को तीन हजार करोड़ का ब्याज रहित लोन दिया जाएगा. एसएसपी और डीएपी के नए प्लांट खोले जाएंगे. जयपुर और जोधपुर में आर्गेनिक फार्म खुलेंगे.

बजट में कहा गया है कि लंपी प्रभावित पशुपालकों को संबल के लिए प्रति गाय 40 हजार रुपये दिए जाएंगे. कृषि यंत्र संरक्षण के लिए एक लाख युवा किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही पांच लाख भूमिहीन किसानों को प्रति परिवार पांच हजार रुपये दिए जाएंगे. एक लाख किसानों को कृषि यंत्र दिए जाएंगे. कस्टम हायरिंग सेंटर पर युवाओं को ड्रोन के लिए अनुदान मिलेगा.

बजट में कहा गया है, 500-500 टन क्षमता के एसएसपी-डीएपी बनाने के प्लांट लगेंगे. मोबाइल ऐप से फसल खराबी पर गिरदावरी होगी. जोबनेर में नई वेटनरी यूनिवर्सिटी खुलेगी. जयपुर के दुर्गापुरा में उद्यानिकी महाविद्यालय खोला जाएगा. 22 हजार करोड़ रुपए के अल्पकालीन फसली ऋण दिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: जनवरी 2023 तक रेलवे ने चलाई 2359 किसान रेल, 7.9 लाख टन उपजों की हुई ढुलाई

बजट में सरकार ने ऐलान किया कि फल-बगीचों के लिए 20 लाख किसानों को सब्जियों के बीज दिए जाएंगे. 60 हजार किसानों को ग्रीन हाउस, शेडनेट हाउस के लिए सब्सिडी दी जाएगी. इसके अलावा 30 लाख किसानों को निशुल्क बीज दिए जाएंगे. सहकारी बैंकों के माध्यम से ऋण वितरण बढ़ाया गया है और नई नंदी शालाएं खोलने का भी ऐलान किया गया है. नंदी शालाओं में सब्सिडी 12 महीने करने की घोषणा की गई है. साथ ही सभी पशुपालकों को यूनिवर्सल कवरेज देने का ऐलान किया गया है. सरकार ने कहा कि प्रदेश के 25 लाख पशुपालकों  को IVF का फायदा दिया जाएगा.

चूरू के तारानगर में नया कृषि महाविद्यालय खोला जाएगा जिसकी मांग विधायक नरेंद्र बुडानिया ने की थी. इसी के साथ पशुमित्र योजना में पांच हजार पशुधन सहायक और पशु चिकित्सा सहायक को मानदेय पर रखने की घोषणा की गई है. इस बार के बजट में खेती-किसानों को ध्यान में रखते हुए कई ऐलान किए गए हैं. राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसके देखते हुए बजट में किसानों का पूरा ध्यान रखा गया है. 

MORE NEWS

Read more!