कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसान अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन केंद्र में जाकर यह काम कर सकते हैं. किसान Kisan.mp.gov.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह काम अपने मोबाइल फोन से भी हो सकता है. इसके लिए किसी जनसेवा केंद्र में जाने की जरूरत नहीं होगी.

मध्य प्रदेश के किसान (सांकेतिक तस्वीर)मध्य प्रदेश के किसान (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 11, 2024,
  • Updated Jul 11, 2024, 1:37 PM IST

मध्य प्रदेश में किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. उनके लिए सरकारी लाभ लेना आसान हो सके, इसलिए प्रक्रिया को और आसान बनाया जा रहा है. प्रदेश के किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए किसान पोर्टल तैयार किया गया है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए राज्य के किसानों को इस किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के बाद किसान बीज, सिंचाई से जुड़ी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते हैं. 

किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसान अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन केंद्र में जा सकते हैं. Kisan.mp.gov.in वेबसाइट पर जाकर किसान आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल पर किसान खुद से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. पंजीकरण करने के लिए कई जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है. किसान ध्यान रखें कि उससे पहले अपने पास सभी कागजात रख लें. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस क्या है. 

ये भी पढ़ेंः लगातार तीसरे सूखे की ओर बढ़ रहा झारखंड! 17 जिलों में सामान्य से 55 फीसदी कम हुई बारिश

यहां समझें प्रोसेस

  • सबसे पहले किसान Kisan.mp.gov.in की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • जैसे ही इस पोर्टल का होम पेज खुलेगा, स्क्रिन पर एक पॉप अप आएगा जिसमें लिखा रहेगा कि किसान 12 मिनट के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें. 
  • होम पेज पर लिखी तमाम जानकारी को अच्छे से पढ़ें.
  • होम पेज पर ही आप रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी हासिल कर सकते हैं. 
  • होम पेज पर नीचे कृषि योजना का रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प आएगा.
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें लिखा रहेगा कि आप आधार कार्ड के जरिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं या फिर जमीन के कागजात की जानकारी के जरिए. 
  • अगर आप आधार रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनते हैं तो ओटीपी रजिस्ट्रेशन या बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन का विकल्प आएगा. 
  • अगर आप आधार का विकल्प चुनते हैं तो आपको आधार नंबर डालने के लिए कहा जाएगा. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इसे भरने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको पूरी जानकारी भरनी होगी .

ये भी पढ़ेंः Kharif Crops : यूपी में दलहन और तिलहन की उपज बढ़ाने पर योगी सरकार का जोर, बुआई का रकबा बढ़ा

  • अगर आप बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनते हैं तो आपको अपना बायोमीट्रिक देना होगा, फिर पूरी जानकारी भरनी होगी. 
  • जो किसान भू अभिलेख के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वो भू अभिलेख द्वारा पंजीयन पर क्लिक कर सकते हैं.
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जहां किसान को अपनी जमीन से संबंधित जानकारी भरनी होगी. इस तरह से किसान इस पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं. 

रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज

  • किसान का आधार कार्ड
  • जमीन से संबंधित कागजात
  • किसान का जाति प्रमाण पत्र
  • फोटो

 

MORE NEWS

Read more!