देश के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र और रा ज्य सरकारें विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलातीं है.इतना ही नहीं इन योजनाओं का लाभ किसान ले सकें इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया जाता है. इस तरह हरियाणा सरकार ने भी किसानों को राहत पहुंचाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर हरियाणा के किसान विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा योजनाओं पर सब्सिडी और उसका लाभ लेने के अलावा फसल नुकसान पर मुआवजा भी हासिल कर सकते हैं. मेरा फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल का लाभ उन किसानों को भी मिलेगा जो राज्य के नहीं हैं पर हरियाणा में खेती करते हैं.
योजना के तहत किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसान अपने जमीन से संबंधित जानकारी भर सकते हैं. इसके लिए साल में दो बार पंजीकरण कराया जा सकता है. मोबाइल के जरिए भी किसान इस पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. क्योंकि मेरी फसल मरा ब्यौरा पोर्टल का मोबाइल ऐप भी बना हुआ है. किसानों को उनके फसलों के सही दाम दिलाने के लिए हाल ही में मेरी फसल मेरा ब्यौर पोर्टल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की बिक्री के लिए रजिसट्रेशन की सुविधा शुरू की गई है.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का लाभ लेने के लिए किसान इसके पोर्टल पर जाकर खुद अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा वो अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर में जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए किसानों को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज रखने होंगे, जिनमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, जमीन से संबंधित कागजात, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, निवासी प्रमाण पत्र और बैंक डिटेल शामिल है. रजिस्ट्रेशन में इन सभी की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ेंः Explainer: ओपन मार्केट सेल के खेल में पिसे किसान, करोड़ों के नुकसान की इनसाइड स्टोरी