Haryana News: मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें, बेहद आसान स्टेप्स में समझें

Haryana News: मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें, बेहद आसान स्टेप्स में समझें

योजना के तहत किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसान अपने जमीन से संबंधित जानकारी भर सकते हैं. इसके लिए साल में दो बार पंजीकरण कराया जा सकता है. मोबाइल के जरिए भी किसान इस पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं.

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल                                                                     मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल
पवन कुमार
  • Chandigarh,
  • Nov 02, 2023,
  • Updated Nov 02, 2023, 11:38 AM IST

देश के किसानों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र और रा ज्य सरकारें विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलातीं है.इतना ही नहीं इन योजनाओं का लाभ किसान ले सकें इसके लिए उन्हें जागरूक भी किया जाता है. इस तरह हरियाणा सरकार ने भी किसानों को राहत पहुंचाने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर हरियाणा के किसान विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा योजनाओं पर सब्सिडी और उसका लाभ लेने के अलावा फसल नुकसान पर मुआवजा भी हासिल कर सकते हैं. मेरा फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल का लाभ उन किसानों को भी मिलेगा जो राज्य के नहीं हैं पर हरियाणा में खेती करते हैं. 

योजना के तहत किसान मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसान अपने जमीन से संबंधित जानकारी भर सकते हैं. इसके लिए साल में दो बार पंजीकरण कराया जा सकता है. मोबाइल के जरिए भी किसान इस पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. क्योंकि मेरी फसल मरा ब्यौरा पोर्टल का मोबाइल ऐप भी बना हुआ है. किसानों को उनके फसलों के सही दाम दिलाने के लिए हाल ही में मेरी फसल मेरा ब्यौर पोर्टल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की बिक्री के लिए रजिसट्रेशन की सुविधा शुरू की गई है.     

ये भी पढ़ेंः e-Nam Mandis Contact Details: आपके जिले में कहां है ई-नाम मंडी जहां आसानी से बेच सकते हैं उपज, इन 3 स्टेप्स में करें पता

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का लाभ लेने के लिए किसान इसके पोर्टल पर जाकर खुद अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा वो अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर में जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए किसानों को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज रखने होंगे, जिनमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, जमीन से संबंधित कागजात, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, निवासी प्रमाण पत्र और बैंक डिटेल शामिल है. रजिस्ट्रेशन में इन सभी की जरूरत होती है. 

ये भी पढ़ेंः Explainer: ओपन मार्केट सेल के खेल में प‍िसे क‍िसान, करोड़ों के नुकसान की इनसाइड स्टोरी

इस तरह कराएं रजिस्ट्रेशन

  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण कराने के लिए सबसे पहले  इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/farmer/farmerhome पर जाएं. 
  • होम पर जाने के बाद पेज पर किसान अनुमाभ लिखा होगा वहां पर क्लिक करें. 
  • फिर एक पेज खुल जाएगा. इस पेज में किसान पजीकरण (हरियाणा) के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालने का विकल्प आएगा. अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको एक कैपेचा भरना होगा. इस तरह से आप लॉग इन कर सकते हैं. 
  • इसके बाद आपके स्क्रिन पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा के में पंजीकरण के लिए आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. इस आवेदन फार्म में जमीन का विवरण, बैंक खाता की जानकारी और नजदीकी मंडी की जानकारी मांगी जाएगी. इन्हें भर दें. 
  • इसके बाद आवेदन फार्म को प्रिव्यू करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें, 
  • फिर होम पेज पर आपको प्रिंट निकालने का आप्शन आएगा.  

 

MORE NEWS

Read more!