Advertisement
Explainer: ओपन मार्केट सेल के खेल में प‍िसे क‍िसान, करोड़ों के नुकसान की इनसाइड स्टोरी

Explainer: ओपन मार्केट सेल के खेल में प‍िसे क‍िसान, करोड़ों के नुकसान की इनसाइड स्टोरी

उपभोक्ताओं को खुश रखने की कीमत भारत के क‍िसान चुका रहे हैं. वो क‍िसान ज‍िनकी सरकारी आंकड़ों में रोजाना की शुद्ध औसत आय स‍िर्फ 28 रुपये है. उपभोक्ताओं को सस्ता आटा उपलब्ध करवाने नाम पर इस साल की शुरुआत में लाई गई ओपन मार्केट सेल स्कीम से (OMSS-Open Market Sale Scheme) से क‍िसानों को करीब 45,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यह अनुमान इंड‍ियन काउंस‍िल फॉर र‍िसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉम‍िक र‍िलेशंस के एक र‍िसर्च पेपर में लगाया गया है.