
सोनपुर मेला में इस बार किसानों के लिए विशेष सुविधा शुरू की गई है. अब पशु मेले के साथ-साथ कृषि मेला का भी आयोजन किया गया है, जिसमें किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र खरीदने का मौका दिया जा रहा है. इस मेले का उद्घाटन अभी हाल में हुआ है और कई दिनों तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगी.
इस मेले में कई प्रकार के कृषि यंत्र उपलब्ध हैं, जिन्हें किसान सब्सिडी पर खरीद सकते हैं. मेले के एक अधिकारी ने बताया कि मार्केट में 42,000 रुपये की मशीन पर सामान्य सब्सिडी 21,000 रुपये और एससी/एसटी के लिए 24,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. इसके अलावा मसाला मिल और अन्य यंत्रों पर भी सब्सिडी उपलब्ध है.
किसानों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद संबंधित प्रखंड के कृषि अधिकारी से परमिट लेना होगा. परमिट मिलने के बाद किसान मेले में आकर सब्सिडी पर यंत्र खरीद सकते हैं. किसानों को आवेदन के बाद ब्लॉक से अनुमति लेनी होगी. इसके बाद वे सब्सिडी पर यंत्र खरीद सकते हैं.
यह मेला केवल सारण जिले के किसानों के लिए नहीं, बल्कि पूरे बिहार के किसानों के लिए खुला है. आने वाले दिनों में पटना में भी कृषि मेला का आयोजन होगा, जहां से किसान आसानी से कृषि यंत्रों की खरीदारी कर सकते हैं. मेले में कई कृषि यंत्र हैं जिन पर भारी अनुदान दिया जा रहा है.
इस मेले में सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी का लाभ किसानों को मिल रहा है. किसानों को केवल आवेदन और परमिट की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जब तक सरकारी अनुदान उपलब्ध है, तब तक किसानों को यह सुविधा दी जाएगी. सोनपुर मेला में इस बार किसानों के लिए यह पहल एक बड़ा कदम है, जिससे वे आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग कर अपनी खेती को और अधिक उन्नत बना सकते हैं.
सोनपुर मेले में किसानों को कृषि सलाह भी दी जा रही है ताकि रबी फसलों की खेती उन्नत तरीके से कर सकें. कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी कि वे फसलों की बुवाई में देरी होने पर कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क करें. स्मार्ट खेती और आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया गया, ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके और फसलों की क्वालिटी में सुधार हो.
सोनपुर मेले में प्रस्तुत किए गए ये मॉडल और जानकारी किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं. यह मेले न केवल पशुओं के लिए बल्कि कृषि के क्षेत्र में भी एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है.