Subsidy: धनखड़ ने किसानों को डायरेक्ट सब्सिडी देने की वकालत की, कहा-कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़

Subsidy: धनखड़ ने किसानों को डायरेक्ट सब्सिडी देने की वकालत की, कहा-कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों को डायरेक्ट सब्सिडी देने की वकालत की है. उन्होंने कृषि को अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए किसानों को प्रत्यक्ष सब्सिडी देकर उन्हें लाभ पहुंचाने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि वे किसानों के लिए आंदोलन कर रहे हैं.

Dhankhar's comments come a day after the Supreme Court said that it is being accused of overreach. Dhankhar's comments come a day after the Supreme Court said that it is being accused of overreach. 
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 20, 2025,
  • Updated May 20, 2025, 6:56 PM IST

Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को किसानों को डायरेक्ट सब्सिडी देने की फिर से वकालत की और कहा कि अप्रत्यक्ष सब्सिडी से "अच्छे रिजल्ट" नहीं मिलते. धनखड़ ने यह भी कहा कि वह किसानों के मुद्दों को इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था, देश की राजनीतिक स्थिरता और देश के सामाजिक ताने-बाने में किसानों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है.

धनखड़ ने यह टिप्पणी दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा से मुलाकात के दौरान की. उपराष्ट्रपति ने देवेगौड़ा से मुलाकात कर उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई दी. इससे पहले भी धनखड़ ने कहा था कि कृषि क्षेत्र को दी जाने वाली कोई भी सब्सिडी, किसी भी रूप में, सीधे किसानों तक पहुंचनी चाहिए.

किसानों के लिए उपराष्ट्रपति ने क्या कहा?

उपराष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार, धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री से कहा कि "किसान आपके दिल में है, किसान आपके दिमाग में है सर. और मैं किसानों के मुद्दों पर भी आंदोलन कर रहा हूं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था में, देश की राजनीतिक स्थिरता में, देश के सामाजिक ताने-बाने में किसान को बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है".

ये भी पढ़ें: `मौसम की मार, खराब बाजार से किसान बेज़ार` हर कीमत पर उन्हें खुश रखना जरूरीः धनखड़

उपराष्ट्रपति ने गौड़ा से कहा कि उनके साथ चर्चा के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की थी कि किसानों को सीधे सब्सिडी मिलनी चाहिए, जिससे उनका जीवन बदल जाएगा.

धनखड़ ने कहा, "इनडायरेक्ट सब्सिडी में हमेशा लीकेज होती है. इससे सबसे अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं होते. इसलिए जब मैं आपका आशीर्वाद मांगूंगा, विशेष रूप से इस महत्वपूर्ण अवसर पर, मैं बड़े पैमाने पर लोगों की सेवा करने के लिए नए जोश, ऊर्जा और प्रेरणा के साथ जाऊंगा. और मैं चुनौतियों को व्यक्तिगत या अन्य रूप से अलग रखूंगा."

ये भी पढ़ें: किसान का बेटा हूं, कमजोर नहीं पड़ूंगा...संसद में खरगे को धनखड़ ने ऐसे दिया जवाब

 

MORE NEWS

Read more!