हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाली तीज के मौके पर राज्य की महिलाओं को अच्छी खबर दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि प्रदेश के 46 लाख परिवारों को महीने में एक बार 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा. कुछ ही दिन पहले सैनी ने राज्य के किसानों के लिए कई घोषणाओं का ऐलान किया था. गौरतलब है कि हरियाणा वह राज्य है जहां पर अक्टूबर- नवंबर के महीने में चुनाव होने हैं. ऐसे में इस ऐलान को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रणनीति का अहम हिस्सा बताया जा रहा है.
माना जा रहा है कि इस ऐलान से राज्य के 1.80 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों को आर्थिक फायदा मिलेगा. इस योजना का फायदा उज्ज्वला स्कीम के तहत रजिस्टर्ड लोगों को भी मिलेगा. उज्ज्वला योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार, लाभार्थी की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और उसी घर में कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
यह भी पढ़ें-हरियाणा में कौन हैं वो 10 फसलें जो MSP खरीद में हुईं शामिल, पहले की 14 फसलों के नाम भी जानें
किसी भी श्रेणी की वयस्क महिलाएं - एससी, एसटी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सबसे पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीपों में रहने वाले लोग, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टीआईएन) के तहत सूचीबद्ध या 14-सूत्री घोषणा के अनुसार कोई भी गरीब परिवार, इस योजना का फायदा उठाने के योग्य होंगे.
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में किस महीने होगा विधानसभा चुनाव, सरकार ने दी ये बड़ी जानकारी
एक और घोषणा में, सैनी ने कहा, 'मुख्यमंत्री दुग्ध उपहार योजना के तहत, अब से, 14 से 18 साल की उम्र के सरकारी स्कूल के छात्रों को हर साल 150 दिनों के लिए फोर्टिफाइड दूध मिलेगा.' सैनी ने कहा, 'इसके अलावा, अब से हरियाणा मातृ शक्ति उद्यम योजना के तहत आवेदक 5 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकता है.' उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिला परिक्रामी निधि को 20,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-किसानों के लिए रोजगार मांगने दिल्ली नहीं गए उद्धव.. पहले पूर्व सीएम की यात्रा पर बवाल
इन अहम घोषणाओं से तीन दिन पहले ही राज्य सरकार ने 24 फसलों पर किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी मुहैया कराने का फैसला किया है. इससे पहले 14 फसलों पर किसानों को पहले से एमएसपी दी जा रही है. हरियाणा में किसानों को अभी जिन 14 फसलों पर एमएसपी मिल रहा है उनमें गेहूं, चावल, सरसों, जौ, चना, धान, मक्का, बाजरा, कपास, सूरजमुखी, मूंग, मूंगफली, अरहर और उड़द शामिल हैं. वहीं नए ऐलान के बाद जो 10 फसलें और खरीदी जाएंगी उनमें रागी, सोयाबीन, कालातिल (नाइजरसीड), कुसुम, जौ, मक्का, ज्वार, जूट, खोपरा और मूंग (गर्मी) शामिल हैं.