यूपी के किसानों को मिले 12 घंटे बिजली सप्लाई, राकेश टिकैत ने सीएम योगी को लिखा पत्र

यूपी के किसानों को मिले 12 घंटे बिजली सप्लाई, राकेश टिकैत ने सीएम योगी को लिखा पत्र

राकेश टिकैत ने आगे लिखा, बिजली आपूर्ति के समय किसी भी तकनीकी कारणों से की गई कटौती को इन 9 घंटों में पूरा नहीं किया जा रहा है जिससे तकनीकी खराबी का समय भी इन्हीं घंटों में जुड़ रहा है. इतने कम समय में कटौती के साथ में किसान फसलों की सिंचाई समय से नहीं कर पाएगा.

BKU Leader Rakesh Tikait. (File Photo)BKU Leader Rakesh Tikait. (File Photo)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 28, 2025,
  • Updated Apr 28, 2025, 1:53 PM IST

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखकर कृषि फीडरों पर 12 घंटे बिजली सप्लाई कराने की अपील की है. बढ़ती गर्मी में फसलों की अधिक सिंचाई की जरूरत को देखते हुए बिजली सप्लाई बढ़ाने की मांग की गई है. इससे पहले भी टिकैत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पक्ष लिख चुके हैं और किसानों को अधिक से अधिक बिजली देने की मांग कर चुके हैं. प्रदेश के किसानों की भी यही मांग रही है कि उन्हें समय पर और अधिक घंटे तक बिजली सप्लाई मिले ताकि फसलों की सिंचाई हो सके. टिकैत ने किसानों की इसी मांग को सरकार के सामने रखा है.

टिकैत ने पत्र में क्या लिखा है?

पत्र में टिकैत ने लिखा है, आपको अवगत करना है कि प्रदेश के अंदर कृषि में नहरी व्यवस्था के साथ में निजी नलकूप सिंचाई करने के लिए एक महत्वपूर्ण अंग है, जिससे समय पर किसान फसलों को सिंचित कर रहा है. बीते एक महीने पहले एक आदेश जारी हुआ, जिसमें कृषि पोषक फीडर से बिजली का समय 10 घंटे से घटाकर 7 घंटे कर दिया गया था. विरोध प्रदर्शन के चलते इसे 9 घंटे कर दिया गया, लेकिन फिर भी इसकी सप्लाई दो भागों में ही बांट कर दी गई, जिसका समय सुबह 5 बजे से 12 बजे तक और दोपहर बाद 4 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: बीटी कॉटन के बीजों की बढ़ती कीमतों से किसान परेशान, राकेश टिकैत ने इस फैसले को बताया चिंताजनक

गर्मी में 12 घंटे बिजली की मांग

राकेश टिकैत ने आगे लिखा,  बिजली आपूर्ति के समय किसी भी तकनीकी कारणों से की गई कटौती को इन 9 घंटों में पूरा नहीं किया जा रहा है जिससे तकनीकी खराबी का समय भी इन्हीं घंटों में जुड़ रहा है.  इतने कम समय में कटौती के साथ में किसान फसलों की सिंचाई समय से नहीं कर पाएगा. दूसरी तरफ गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और फसलों में कम समय में सिंचाई करनी पड़ेगी. 2 भागों में बांटा गया यह समय दूरी की सिंचाई को प्रभावित करेगा, जिसका सीधा नुकसान फसलों पर पड़ेगा.

टिकैत ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए लिखा, हमारे आग्रह पर फिर से कृषि पोषक फीडरों पर एकमुश्त बिना किसी कटौती किए हुए 12 घंटे बिजली का आदेश जारी किया जाए जिससे किसानों को राहत मिल सके.

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार जाएगी और फिर कभी नहीं आएगी, राकेश टिकैत का सीएम मान पर बड़ा हमला

 

MORE NEWS

Read more!