Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत, 200+ सीट आने पर PM मोदी ने कही ये बात

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव में NDA की बड़ी जीत, 200+ सीट आने पर PM मोदी ने कही ये बात

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव में एनडीए ने 200 से अधिक सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल किया. पीएम मोदी ने इसे सुशासन और जनकल्याण की जीत बताया और कहा कि युवाओं ने वोटर लिस्ट प्यूरीफिकेशन को बड़ा समर्थन दिया.

PM Modi On Bihar Election VictoryPM Modi On Bihar Election Victory
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 14, 2025,
  • Updated Nov 14, 2025, 11:17 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने 200 से अधिक सीटों पर बढ़त और जीत के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर एक बार फिर सत्ता में वापसी तय कर ली है. इस ऐतिहासिक जनादेश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने सुशासन, विकास और स्थिरता को नया भरोसा दिया है. बीजेपी मुख्यालय में विजय समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस चुनाव ने बिहार ही नहीं, पूरे देश में चुनाव आयोग पर जनता का भरोसा और मजबूत किया है. 

उन्होंने कहा कि युवाओं ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान और “वोटर लिस्ट प्यूरीफिकेशन” को बड़े पैमाने पर समर्थन देकर लोकतंत्र की पवित्रता को और सुदृढ़ किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार ने बिना किसी भय, उत्साह और अभूतपूर्व जोश के साथ वोट दिया है.

नक्‍सल प्रभावित इलाकों में 3 बजे वोटिंग बंद हो जाती थी: पीएम मोदी

उन्होंने याद दिलाया कि यह वही बिहार है जहां कभी माओवादी हिंसा के कारण नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान दोपहर 3 बजे ही समाप्त हो जाता था. पीएम मोदी ने कहा, “जंगलराज के दौर में बूथों पर खुलेआम हिंसा होती थी, बैलेट बॉक्स लूटे जाते थे. लेकिन आज वही बिहार रिकॉर्ड मतदान कर रहा है, शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाल रहा है और अपना भविष्य खुद तय कर रहा है.”

उन्होंने बताया कि 2005 से पहले हर चुनाव में सैकड़ों स्थानों पर पुनर्मतदान कराना पड़ता था. 1995 में 1500 से अधिक बूथों पर रिपोल हुआ था, लेकिन इस बार दोनों चरणों में एक भी जगह पुनर्मतदान की जरूरत नहीं पड़ी. यह बदलाव जंगलराज के अंत के बाद संभव हुआ.

पीएम मोदी की राजनीतिक दलों से अपील

प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोग, सुरक्षा बलों और बिहार के जागरूक मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि युवा मतदाता अब वोटर लिस्ट की शुद्धि को अत्यंत गंभीरता से लेते हैं. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से बूथ स्तर पर अपनी इकाइयों को सक्रिय करने और मतदाता सूची शुद्धिकरण में 100% योगदान देने की अपील की.

'छठ पर्व को यूनेस्‍को की विरासत सूची शामिल कराने की कोशिश' 

बिहार ने इस चुनाव में 67.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया, जो 1951 के बाद सबसे अधिक है. महिलाओं ने 71.6 प्रतिशत वोटिंग कर पुरुषों (62.8%) को पीछे छोड़ दिया. जीत के भाषण में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार छठ पर्व को यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल कराने का प्रयास कर रही है, ताकि दुनिया इस महान सांस्कृतिक परंपरा से जुड़े.

उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार लोकसभा में सत्ता में लौटने के बाद एनडीए ने हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली सहित कई राज्यों में भी जीत का रिकॉर्ड कायम किया है. अब बिहार की जनादेश ने इस विजयी यात्रा को और मजबूती दी है.

MORE NEWS

Read more!