पटना में पहली बार अंतरराष्‍ट्रीय बिजनेस समिट: रोजगार खोजने नहीं, देने वाला बनेगा बिहार- चिराग पासवान

पटना में पहली बार अंतरराष्‍ट्रीय बिजनेस समिट: रोजगार खोजने नहीं, देने वाला बनेगा बिहार- चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (PMFME) के तहत बिहार में 10,270 ऋणों को 624.42 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है, जो देश में किसी भी राज्य के लिए सबसे अधिक है. उन्होंने इसे “विकसित बिहार” की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता और बिहार के सूक्ष्म उद्यमियों के भरोसे का प्रमाण बताया.

बिहार में आयोजन में मौजूद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बिहार में आयोजन में मौजूद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • Patna ,
  • May 20, 2025,
  • Updated May 20, 2025, 9:09 AM IST

बिहार की कृषि-खाद्य उत्पादों को वैश्विक मंच पर लाया जा सके और उनके उत्पादों का बेहतर बाजार मिल सके, इसके लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में राज्य की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन (IBSM) का आयोजन किया गया, जहां देश के विभिन्न राज्यों के अलावा 20 देशों के 70 अंतरराष्ट्रीय खरीदार शामिल हुए. 19 और 20 मई तक चलने वाले इस सम्मेलन के पहले दिन केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि यह क्रेता-विक्रेता सम्मेलन केवल व्यापार करने के लिए आयोजित नहीं किया गया है, बल्कि यह ग्रामीण समृद्धि का एक मोड़ है. “हम बिहार के युवाओं को रोजगार खोजने वाला नहीं, रोजगार देने वाला बनाना चाहते हैं.”

बिहार को मिला सबसे ज्‍यादा फायदा 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (PMFME) के तहत बिहार में 10,270 ऋणों को 624.42 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है, जो देश में किसी भी राज्य के लिए सबसे अधिक है. उन्होंने इसे “विकसित बिहार” की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता और बिहार के सूक्ष्म उद्यमियों के भरोसे का प्रमाण बताया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की उपजाऊ भूमि और उद्यमशीलता की भावना भारत को वैश्विक खाद्य टोकरी बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

वर्ल्ड फूड इंडिया की मेजबानी 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन के दौरान वर्ल्ड फूड इंडिया के आगामी आयोजन का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 25 से 28 सितंबर तक भारत में वर्ल्ड फूड इंडिया का आयोजन किया जाएगा, जो खाद्य प्रसंस्करण में भारत की शक्ति और अवसरों को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करेगा. उन्होंने इस कार्यक्रम में आने के लिए सभी खरीदारों को आमंत्रित भी किया.

डबल इंजन वाली सरकार, बिहार में विकास! 

मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि विकसित राज्यों की सूची में कई प्रदेश शामिल हो चुके हैं, लेकिन बिहार अब तक पीछे रहा है. हालांकि, अब डबल इंजन की सरकार के माध्यम से बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फैले रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना आवश्यक है और बिहार की बौद्धिक क्षमता की तुलना कोई अन्य राज्य नहीं कर सकता. बिहार के कृषि उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. देश ही नहीं, दुनिया में प्रोसेसिंग सेक्टर की अनंत संभावनाएं हैं, लेकिन किसानों को अपने उत्पादों का बेहतर बाजार नहीं मिल पाता. इसे सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है.

बिहार बनेगा पूर्वी भारत का विकास इंजन

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि “बिहार पूर्वी भारत का विकास इंजन बनने की क्षमता रखता है.” उन्होंने मुजफ्फरपुर में भारत सरकार द्वारा अनुमोदित मेगा फूड पार्क का जिक्र किया और निवेशकों को राज्य के मजबूत औद्योगिक आधार का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. कृषि मंत्री सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य में कृषि रोडमैप के माध्यम से खेती में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं. अब समय आ गया है कि पारंपरिक खेती को उद्योग से जोड़ा जाए, जिससे किसान केवल उत्पादक न रहकर उद्यमी भी बन सकें.

20 देशों के उद्यमी ने लिया हिस्सा

दो दिनों तक चलने वाले क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में 20 देशों से आए 70 अंतरराष्ट्रीय उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 6 वैश्विक रिटेल चेन शामिल हैं. इसके अलावा 50 घरेलू और 20 संस्थागत खरीदार भाग ले रहे हैं, जिनमें मुख्य रूप से यूएई, जापान, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों की अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. विदेशों से आए प्रतिनिधियों ने बिहार से चावल, मसाले, मखाना और फल जैसी वस्तुओं की बड़े पैमाने पर खरीदारी में रुचि दिखाई है.

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!