सरकार ने किसानों के लिए एक भी मंडी नहीं बनाई, संसद में बरसे अखिलेश यादव 

सरकार ने किसानों के लिए एक भी मंडी नहीं बनाई, संसद में बरसे अखिलेश यादव 

लोकसभा में बजट चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने एक भी मंडी नहीं बनाई, किसान आत्महत्या कर रहे हैं. वहीं, सीपीआई एम के सांसद अमराराम ने किसानों की फसल और दूध की सही कीमत नहीं मिलने पर सरकार को घेरा. 

अखिलेश यादव ने लोकसभा में सरकार को किसानों के मुद्दों पर घेरा.अखिलेश यादव ने लोकसभा में सरकार को किसानों के मुद्दों पर घेरा.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 30, 2024,
  • Updated Jul 30, 2024, 4:55 PM IST

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में बजट चर्चा के दौरान किसानों के मुद्दों को लेकर सरकार को जमकर खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए एक भी मंडी का निर्माण नहीं किया गया है. पिछले 10 साल में लाखों-लाख किसान ने आत्महत्या की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 साल में खाद, डीएपी की बोरी को छोटा कर दिया है. बिना नैनो यूरिया खरीदे किसानों को डीएपी नहीं दी जा रही है. सरकार बताए कि नैनो यूरिया से क्या लाभ पहुंचा है, उन्होंने सरकार से पूछा कि जलवायु अनुकूल किस्मों के बीज किसानों को कब तक दिए जाएंगे. वहीं, सीपीआई एम के सांसद अमराराम ने किसानों की फसल और दूध की सही कीमत नहीं मिलने पर सरकार को घेरा. 

अखिलेश यादव ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहा है. सरकार जानती है कि 10 साल में लाखों किसान आत्म हत्या कर चुके हैं. किसान तकलीफ और परेशानी में है.  उन्होंने आगे कहा कि नेचुरल फार्मिंग के लिए कोई बजट तय नहीं किया गया है. नई वैरायटी लाने की बात बजट में कही गई है, ये वैराइटी कब तक किसानों को देंगे. ये सरकार बताए कि जलवायु अनुकूल किस्मों के बीज किसान तक कब तक पहुंचाएंगे. 

सपा प्रमुख ने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 साल में खाद, डीएपी की बोरी को छोटा कर दिया है. डीएपी बिना नैनो यूरिया के किसानों को नहीं दी जा रही है. सरकार बताए कि नैनो यूरिया से क्या लाभ पहुंचा है. एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए बड़े-बड़े एमओयू हुए पर धरातल पर कुछ नहीं दिखता है. दूध का उत्पादन सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हो रहा है. दूध उत्पादन को बढ़ाव देने के लिए उस समय की हमारी सरकार ने डेयरी सेक्टर को बढ़ावा दिया और यूपी में अमूल के 3 दूध के प्लांट लग गए. लेकिन उसके बाद कोई प्लांट नहीं लगा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि दूध के साथ गन्ने की पैदावार में भी यूपी आगे है. किसानों को कहा गया था कि उनकी आय दोगुनी हो जाएगी, बिजली फ्री दी जाएगी, जिसे पूरा नहीं किया गया. सबसे महंगी बिजली यूपी को दी जा रही है. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी का बिजली का कोटा नहीं बढ़ाया गया है. 

हम अयोध्या को विश्व की सबसे बढ़िया नगरी बनाएंगे- अखिलेश 

अखिलेश यादव ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर, संभल एक्सप्रेसवे को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाया. अखिलेश यादव ने कहा कि विश्व की सबसे बढ़िया नगरी कोई बनाकर दिखाएंगे तो अयोध्या नगरी बनाएंगे. उन्होंने इटावा की लायन सफारी में ब्रीडिंग फैसलिटी नहीं बनाए जाने पर भी सरकार को खरी-खरी सुनाई.

किसान का प्याज 5 रुपये में भी नहीं खरीदा जाता - अमराराम  

राजस्थान के सीकर से सीपीआई एम के सांसद अमराराम ने मंगलवार को लोकसभा में बजट चर्चा के दौरान किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि किसान को एमएसपी गारंटी नहीं दी जा रही है. किसान जब प्याज उगाता है तो उसकी प्याज 5 रुपये में कोई लेने वाला नहीं होता है. लेकिन जब बड़ी कंपनियों के पास प्याज पहुंच जाती है तो तो 70 रुपये में लोगों को बेचा जाता है.

किसान का दूध पानी के बराबर बिक रहा

सीपीआई एम के सांसद ने कहा कि किसान का दूध पानी के बराबर बिक रहा है. कहा कि किसान का दूध 25-26 रुपये में लिया जा रहा है और पानी की बोतल 25-30 रुपये में मिलती है. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले 400 रुपये में डीएपी मिलती थी आज 1400 रुपये में है. 50 रुपये का डीजल मिलता था जो आज 95 रुपये मे मिल रहा है.

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!