भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार एक बार फिर दिल्ली के मौसम में बदलाव होने वाला है. मौसम विभाग ने 19 फरवरी को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. आईएमडी की तरफ से जारी किए गए लेटेस्ट अलर्ट के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों में 19 फरवरी से 21 फरवरी तक बारिश होने की 'बहुत संभावना' ह. हालांकि यह अलग-अलग स्थानों पर होगी. आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया है कि सोमवार सुबह दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धुंध छाई रहेगी. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार शाम को दिल्ली में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके अलावा तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि शाम के वक्त 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके बाद मंगलवार और बुधवार को दिल्ली के आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. साथ ही इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का भी अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा, आईएमडी ने भविष्यवाणी की कि 18-21 फरवरी तक पंजाब में छिटपुट तूफान, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी, पड़ेंगे ओले
जबकि 19-21 फरवरी तक हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और पश्चिमी यूपी में और 19-20 फरवरी को राजस्थान में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 20-22 फरवरी तक पूर्वी यूपी में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. उम्मीद यह भी की जा रही है कि दिल्ली में होने वाली बारिश से दिल्ली और अन्य एनसीआर क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता में सुधार होगा. रविवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, 18 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई 269 था.
ये भी पढ़ेंः UP Weather Today: यूपी में आज से अगले 4 दिन भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत से 31 प्रतिशत के बीच रहा.इसके अलावा, रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस समय के तामपान के औसत से दो डिग्री कम है. आईएमडी ने आगे भविष्यवाणी की है कि दिल्ली एनसीआर में पूरे सप्ताह आसमान में बादल छाए रहेंगे.