किसान आंदोलन को देखते हुए पंजाब में इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, यहां देखें लिस्ट

किसान आंदोलन को देखते हुए पंजाब में इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, यहां देखें लिस्ट

किसानों के इस आंदोलन को देखते हुए अंबाला डिवीजन में ट्रेनों के रुट और समय में बदलाव किया गया साथ ही कुछ समय के ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. अंबाला डिविजन की तरफ से जारी किए गए नोटिस के अनुसार 15 फरवरी को इन तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है. इन तीनों ट्रेन की सेवाएं 15 फरवरी को बंद रहेंगी. 

क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 15, 2024,
  • Updated Feb 15, 2024, 12:42 PM IST

पंजाब में आज रेलवे सेवा पर असर पड़ सकता है. आज यहां पर कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है साथ ही समय में परिवर्तन किया गया है. क्योंकि आज किसानों ने पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है. दरअसल एमएसपी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा रहा है जबकि किसान दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की परमिशन चाहते हैं. इस बीच किसानों ने आज पंजाब में चार घंटे के लिए रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है. यह जाम दोपहर 12 बजे से चार बजे तक किया जाएगा. 

किसानों के इस आंदोलन को देखते हुए अंबाला डिवीजन में ट्रेनों के रुट और समय में बदलाव किया गया साथ ही कुछ समय के ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. अंबाला डिविजन की तरफ से जारी किए गए नोटिस के अनुसार 15 फरवरी को इन तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है. इन तीनों ट्रेन की सेवाएं 15 फरवरी को बंद रहेंगी. 

  • ट्रेन नंबर 04547 (अंबाला-भटिंडा) जेसीओ
  • ट्रेन नंबर 04753 (अंबाला-श्रीगंगानगर) जेसीओ
  • ट्रेन नंबर 04756 (श्रीगंगानगर-भटिंडा) जेसीओ

ये भी पढ़ेंः दिल्‍ली की तरफ बढ़ते किसान, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्‍यान

इन ट्रेनों के रुट किए गए डायवर्ट

इन तीन ट्रेनों को रद्द करने के अलावा 6 ट्रेनें ऐसी हैं जिनके रूट को डायवर्ट किया गय है. ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.इन ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. लिस्ट देखें यहां

  • ट्रेन संख्या 15708 (अमृतसर-कटिहार) जेसीओ के रुट को डायवर्ट किया गया है. अब यह ट्रेन सानाहवाल-चंडीगढ़-अंबाला के रास्ते जाएगी. इसके कारण यह ट्रेन खन्ना स्टेशन, शिरिंड जंक्शन और राजपुरा स्टेरशन में नहीं जाएगी. 
  • ट्रेन संख्या 14612 (श्री वैष्णों देवी कटरा- गाजीपुर सिटी) जेसीओ के रुट का डायवर्ट किया गया है. यह ट्रेन सानाहवाल-चंडीगढ़ के रास्ते अंबाला जाएगी. यह अपने किसी ठहराव को स्किप नहीं करेगी. 
  • ट्रेन संख्या 22430 (पठानकोट कैंटोमेंट-दिल्ली) जेसीओ के रुट को डायवर्ट किया गया है. यह ट्रेन लुधियाना, धूरी, राजपुरा और अंबाला के रास्ते जाएगी. यह ट्रेन   शिरिंड नहीं जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 22705 (तिरुपति-जम्मूतवी)जेसीओ जो 13 फरवरी से चल रही है, उसका रूट डायवर्ट किया गया है. अब यह ट्रेन अंबाला-चंडीगढ़-सानाहवाल होते हुए जाएगी. इस रुट में इसका कोई ठहराव नहीं है. 

ये भी पढ़ेंः किसान विरोध प्रदर्शन में हक के लिए लड़ने वाले सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह दल्‍लेवाल कौन हैं?  

  • ट्रेन संख्या 12317 (कोलकाता-अमृतसर) जेसीओ जो 14 फरवरी से चल रही है. इसके रुट को डायवर्ट किया गया है. अब यह ट्रेन अंबाला-चंडीगढ़ सानाहवाल होते हुए जाएगी. यह शिरिंड नहीं जाएगी. 
  • ट्रेन संख्या 12407 (न्यू जलपाईगुड़ी-श्रीगंगानगर) जेसीओ जो 14 परवरी से चल रही है. इसके रूट को डायवर्ट किया गया है. अब यह ट्रेन अंबाला-चंडीगढ़-सानाहवाल के रास्ते जाएगी. इस रूट में इसका कोई ठहराव नहीं है. 
  • इसके अलावा ट्रेन संख्या 14737 (अंबाला-श्रीगंगानगर) को कुछ समय के लिए टर्मिनेट किया गया है. जबकि ट्रेन संख्या 14735 (अंबाला-श्रीनगर) भटिंडा नहीं जाएगी. श्रीनगर भ़टिंडा के बीच इस ट्रेन को रद्द किया गया है. 

इन ट्रेनों की सेवाएं आंशित तौर पर रद्द की गई हैं. 

  • ट्रेन संख्या 04591 (लुधियाना-छेहरटा) मननवाला तक ही जाएंगी
  • ट्रेन संख्या 12031 (न्यू दिल्ली-अमृतसर) ब्यास तक ही जाएगी
  • ट्रेन संख्या 12497 (न्यू दिल्ली-अमृतसर) ब्यास तक जाएगी.
  • ट्रेन संख्या 04997 (लुधियाना-फिरोजपुर कैंट) मोगा तक जाएगी.

 

MORE NEWS

Read more!