
राजनीतिक नेताओं को आमतौर पर लोग अपनी समस्याएं, योजनाएं या शिकायतें बताने के लिए पत्र लिखते हैं, लेकिन महाराष्ट्र के अकोला में एक युवक ने तो शादी के लिए ही शरद पवार को पत्र लिख डाला. अकोला के युवा किसान मंगेश इंगले जिसकी उम्र 34 वर्षीय है उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को एक भावनात्मक पत्र देकर अपनी शादी के लिए मध्यस्थता करने की अपील की है. यह घटना तब हुई जब 8 नवंबर को शरद पवार अकोला दौरे पर आए थे. उस दौरान मंगेश इंगले ने शरद पवार के ओएसडी को यह “दर्द भरा पत्र” सौंपा.
पत्र में मंगेश ने लिखा है कि पवार साहब, मेरी उम्र 34 साल हो चुकी है. कोई भी लड़की मुझसे शादी करने को तैयार नहीं है. आप कहें तो मैं आपकी बताई लड़की से शादी कर लूंगा. मेरी शादी की मध्यस्थता आप करें. आप कहेंगे तो मैं घर जमाई बनने को भी तैयार हूं. किसी भी समाज की लड़की से, जिसे आप कहेंगे, मैं शादी कर लूंगा.
यह भावनात्मक पत्र शरद पवार तक पहुंचा और उन्होंने इसे खुद अपने पार्टी पदाधिकारियों को सौंप दिया. कुछ ही घंटों में यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल होते ही महाराष्ट्र भर में यह चर्चा का विषय बन गया कि आखिर यह साहसी युवक कौन है? लोग उसे देखने और उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हो उठे.
मंगेश इंगले ने कहा कि मैं शरद पवार साहब का पुराना कार्यकर्ता हूं. 15 साल की उम्र से उन्हें देख रहा हूं. वे हर आंदोलन, हर मार्च और हर ज्ञापन पर कार्रवाई करते हैं. इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि मेरी शादी भी वही करवाएंगे. मंगेश ने आगे बताया कि उसने पहले भी अपनी शादी से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए कई जगह संपर्क किया था.
उन्होंने बताया कि वो राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के कार्यालय को भी मेल भेजा था. अजित पवार के ऑफिस से उन्हें जवाब मिला था कि ‘हम आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे. कुछ महीने पहले मैंने एनसीपी विधायक अमोल मिटकरी को भी पत्र लिखा था और कहा था कि आप ही मुझे गोद ले लीजिए, तब उन्होंने हंसते हुए कहा था कि ‘अब तो तुम्हारी उम्र निकल गई है.
मंगेश ने आगे कहा कि मुझे तबसे ही विश्वास था कि अगर कोई मेरी समस्या को समझ सकता है, तो वो सिर्फ शरद पवार साहब हैं. इसलिए जब वो 8 नवंबर को अकोला आएं, तो मैंने उन्हें यह पत्र दिया. अब यह पत्र पूरे महाराष्ट्र में चर्चा का विषय बन गया है और मुझे पूरा भरोसा है कि मेरी शादी की समस्या अब सिर्फ शरद पवार ही दूर कर सकते हैं.
मंगेश इंगले ने कहा कि शरद पवार हर मुश्किल का हल निकालते हैं. अब मेरी शादी भी वही करवाएंगे, यही मेरा भरोसा है. ये राजनीतिक मांग नहीं, दिल की बात है. अकोला के बेरोजगार युवक का शरद पवार को लिखा भावनात्मक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है, अकोला के युवक की शादी की गुहार को शरद पवार ने गंभीरता से लिया और उन्होंने अनिल देशमुख और जिला अध्यक्ष संग्राम गावंडे को मदद के निर्देश हैं. इसके बाद युवक ने बोला कि वो बारात में पवार साहब को बुलाएंगे.