भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम बन गए हैं. जयपुर के अलबर्ट हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. खास बात ये है कि भजनलाल का आज जन्मदिन भी है. भजनलाल के साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली. जयपुर में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी नेता भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल शामिल हुए. इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के नए सीएम मोहन यादव, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, अर्जुनराम मेघवाल, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के सीएम मणिक साहा, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेता पहुंचे.
सीएम भजनलाल शर्मा ने शपथ ग्रहण से पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद लिया. इससे पहले उन्होंने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना भी की. भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं और पहली बार विधायक बने हैं. उन्हें मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में मनोनीत मुख्यमंत्री घोषित किया गया. वसुंधरा ने उनका नाम विधायक दल के नेता के तौर पर प्रस्तावित किया था. वहीं दीया कुमारी विद्यानगर से विधायक हैं. जबकि बैरवा दूदू सीट से विधायक हैं. अजमेर से विधायक वसुदेव देवनानी को स्पीकर बनाया गया है.
मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा को कई नेताओं ने बधाई दी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, भजनलाल शर्मा जी को राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं उनका अभिनंदन. मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में और आपके कुशल नेतृत्व में एक सुरक्षित और समृद्ध राज्य के रूप में राजस्थान विकास के नए मानक स्थापित करेगा. आपके यशस्वी कार्यकाल के लिए आपको अनेक शुभकामनाएं. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने पर श्रीमती @KumariDiya जी और श्री प्रेमचंद बैरवा जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, वीरभूमि राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री श्री प्रेमचंद्र बैरवा एवं दीया कुमारी जी को हार्दिक बधाई! मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने भारत में विकास और सुशासन के जो ऊँचे मापदंड तय किए हैं, उनको राजस्थान में भी स्थापित करने में यह नई प्रदेश सरकार अवश्य सफल होगी. सभी को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं.
भजनलाल शर्मा ने 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार किया तो उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सहयोगी के रूप में काम किया और कहा जाता है कि वरिष्ठ नेता उनसे प्रभावित हुए. राजस्थान में नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में जिन 199 सीटों पर मतदान हुआ उनमें से बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की.
शर्मा का शपथ ग्रहण चुनाव नतीजों के 12 दिन बाद हुआ, जिसके बाद इस बात को लेकर अटकलें तेज हो गईं कि पार्टी सीएम पद के लिए किसे चुनेगी.बीजेपी में वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल जैसे दिग्गजों को सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा था. लेकिन शुक्रवार को भजनलाल शर्मा ने शपथ ली.