LPG Price Hike: दिवाली के अगले दिन LPG के दाम में बढ़ोतरी, 19 KG का कमर्शियल सिलेंडर 62 रुपये हुआ महंगा

LPG Price Hike: दिवाली के अगले दिन LPG के दाम में बढ़ोतरी, 19 KG का कमर्शियल सिलेंडर 62 रुपये हुआ महंगा

दिवाली के अगले दिन ही उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा कर दिया है. तेल कंपनियों ने हालांकि डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर यानी घरों में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

बढ़े LPG के दामबढ़े LPG के दाम
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Nov 01, 2024,
  • Updated Nov 01, 2024, 10:47 AM IST

लक्ष्मी पूजन के ठीक बाद लोगों पर महंगाई का बम फूट गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर दिया है. आज यानी 1 नवंबर को कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में करीब 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल की ओर से जारी ताजा रेट के मुताबिक आज से राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये हो गई है. वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1911.50 रुपये हो गए हैं. मुंबई में एलपीजी सिलेंडर महंगा होकर 1754.50 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि, चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1964.50 रुपये हो गई है.

कमर्शियल सिलेंडर का ताजा रेट

दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1740 से बढ़कर 1802 रुपये हो गई है. वहीं, मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को भी 62 रुपये का झटका लगा है. 1 अक्टूबर को कमर्शियल सिलेंडर 1692.50 रुपये का था और अब 1754.50 रुपये हो गया है, जबकि कोलकाता में पहले 1850.50 रुपये का था और अब 1911.50 रुपये का हो गया है. चेन्नई में 1903 रुपये का मिलने वाला नीला सिलेंडर अब आज से 1964.50 रुपये में मिलेगा.

ये भी पढ़ें:- भारतीय चावल की पहुंच से वैश्विक बाजार में हलचल, 15 दिन में कीमतें 10 फीसदी लुढ़कीं 

घरेलू एलपीजी रेट में बदलाव नहीं

तेल कंपनियों ने डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर यानी घरों में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. आज चेन्नई में भी घरेलू सिलेंडर सितंबर वाले रेट 818.50 रुपये में ही मिल रहा है, जबकि दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पुराने रेट 803 रुपये में ही मिल रहा है. कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है.

4 बार कटौती के बाद बढ़ी कीमत

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में यह बढ़ोत्तरी 4 बार से मासिक कटौती के बाद दूसरी बार बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले कीमतें 1 अगस्त को बढ़ाई गई थी. वहीं, कीमतों में आखिरी कटौती 1 जुलाई को 30 रुपये प्रति सिलेंडर की गई थी.

अब पहले से ज्यादा होंगे खर्च

कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल रेस्टोरेंट और होटल आदि में होता है. इसके महंगा होने पर बाहर खाना-पीना महंगा हो जाता है. ऐसे में आपको अब बाहर चाय पीने से लेकर कुछ खाने के लिए पहले से ज्यादा दाम चुकाने पड़ सकते हैं. यानी आपके खर्चों में इजाफा होने वाला है. बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं. इसी के तहत कंपनियों ने आज से सिलेंडर महंगा कर दिया है. कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है. 

MORE NEWS

Read more!