बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि इससे पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में 29 सितंबर से बारिश का नया दौर शुरू होगा. दूसरी ओर, उत्तर पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य भारत के इलाकों से मॉनसून की वापसी अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगी. आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को म्यांमार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन गया है जिससे बारिश की संभावना प्रबल हो गई है. साथ ही जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-
अल नीनो की स्थिति के कारण इस साल सर्दी कम होगी. शीत लहर की स्थिति कम गंभीर होने की भी उम्मीद है और ठंडे दिन भी कम देखने को मिलेंगे. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने दी है. आईएमडी ने कहा है कि पहली छमाही में मॉनसून सामान्य से 10% अधिक रहा जबकि दूसरी छमाही में यह सामान्य से 17% कम रहा. कुल मिलाकर इस साल मॉनसून में 94 परसेंट यानी सामान्य से 06 परसेंट कम बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी ने कहा कि अल नीनो की स्थिति 2024 के वसंत तक जारी रहेगी. पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून के बाद के मौसम में सामान्य से अधिक वर्षा होगी. अक्टूबर महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
देश में 2023 का मॉनसून सीजन समाप्त हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने बताया कि इस दौरान देश में 94.4 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य है. देश के कुल सब-डिवीजनों में 73 परसेंट में सामान्य बारिश दर्ज की गई है जबकि 18 परसेंट हिस्सों में सूखा रहा है.
हाल की बाढ़ में नष्ट हुई फसलों के मुआवजे, एमएसपी पर कानूनी गारंटी और कर्जमाफी की मांग को लेकर पंजाब के किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन शनिवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गया. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि आंदोलन के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. किसान अपने तीन दिवसीय आंदोलन के तहत गुरुवार से फरीदकोट, समराला, मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, तरनतारन, संगरूर, पटियाला, फिरोजपुर, बठिंडा और अमृतसर में कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक को जाम कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के कारण पंजाब और हरियाणा में सैकड़ों रेल यात्री फंसे हुए हैं. लुधियाना स्टेशन पर एक रेल यात्री ने कहा कि वे जालंधर सिटी से सड़क मार्ग से ट्रेन पकड़कर गोरखपुर पहुंचे, लेकिन ट्रेन कब आएगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है.(PTI)
पंजाब में अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के इस प्रदर्शन से जहां रेलवे को सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है, वहीं रेल यात्रियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. अंबाला में शनिवार को इसआंदोलन के चलते 180 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. प्रभावित हुई ट्रेनों में से 74 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. 104 ट्रेनों में से कुछ गाड़ियों को कम अवधि के लिए स्थगित किया गया है, कुछ गाड़ियों को रूट डायवर्ट करके चलाया गया है. ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा ऐसे यात्रियों के लिए स्टेशन पर ऐसे काउंटर बनाए गए हैं जहां से यात्री अपनी टिकटों का रिफंड ले सकें. लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं.(कमलप्रीत सब्बरवाल का इनपुट)
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में नर्मदा नदी/बांध और ओरसांग नदी में बाढ़ से प्रभावित भरूच, वडोदरा और नर्मदा जिलों के वाणिज्यिक, व्यावसायिक और सेवा प्रभावित लोगों के लिए पुनर्वास राहत योजना की घोषणा की. भरूच जिले के 40 गांव और 02 शहर, वडोदरा जिले के 31 गांव और नर्मदा जिले के 32 गांव के प्रभावित छोटे, लघु और मध्यम वर्ग की वाणिज्यिक, व्यापार और सेवा गतिविधियों के लिए यह राहत योजना लागू होगी.(बृजेश दोषी का इनपुट)
एक तरफ किसानों ने पिछले तीन दिनों से रेलवे ट्रैक जाम किया है जिसकी वजह से लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वही दूसरी तरफ शनिवार को किसानों ने अमृतसर-दिल्ली हाई वे पर बने टोल प्लाजा को भी जाम कर दिया है. सड़कों पर चलने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए एक लेन को खोला गया है. किसानों का करना है कि उनके कर्जे माफ किए जाएं और साथ ही बाड़ में खराब हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए. किसानों ने सरकार से मांग की है कि बाढ़ से खराब हुई फसलों का उन्हें तुरंत मुआवजा दिया जाए, वरना वे आंदोलन आगे भी जारी रखेंगे.(अमित शर्मा का इनपुट)
नांदेड़ जिले में दो दिनों से बारिश हो रही है. शुक्रवार की बारिश के कारण हिमायतनगर तहसील के एकंबा की एक 50 वर्षीय महिला बिजली की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना 12:30 बजे के बीच किंनवट तहसील के पेंदा (नागासवाड़ी) में बिजली गिरने से 26 वर्षीय साईनाथ घुगे नामक किसान की मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं. भोकर तहसील के जांभली में दोपहर 2 बजे के आसपास बिजली गिरने के साथ बारिश शुरू हुई, जिसके दौरान सुदाम हरि आडे के तीन जानवर बिजली की चपेट में आकर मारे गए. मुखेड तहसील के बाराली चोंडी-तडखेल सड़क पर पुल से पानी बहने से रास्ता बंद होने कारण आम लोग बहते पानी को पार कर रहे हैं. विदर्भ के यवतमाल जिले में बारिश के कारण सहस्त्रकुंड में भारी पानी बह गया है.(कुअरचंद मांडले का इनपुट)
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन का मुरादाबाद मंडल के रेल परिचालन पर भी प्रभाव पड़ा है. लगभग 10 लोकल ट्रेन को रद्द और 12 लोकल ट्रेन को गंतव्य से पहले रोकना पड़ा है. यात्रियों को SMS के माध्यम से प्रभावित ट्रेन की सूचना दी जा रही है. उत्तर रेलवे के DRM राजकुमार सिंह ने कहा कि पंजाब में किसान आंदोलन के कारण कई ट्रेन सेवाओं पर असर देखा जा रहा है.(ANI की रिपोर्ट)
राजस्थान में एक बार फिर से पेट्रोल पंप संचालक हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से जिला प्रशासन को सूचित किया गया है कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने वैट कम करने की मांगों को लेकर सरकार द्वारा कोई समाधान नहीं किया है. इसलिए राजस्थान के पूरे पेट्रोल पंप संचालक आगामी एक अक्टूबर से सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सांकेतिक तौर पर रहेंगे. वहीं 02 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर पेट्रोल पंप बंद करेंगे. 30 सितंबर की शाम को 08 बजे से रात 10 बजे तक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की बिक्री नहीं की जाएगी.(दिनेश बोहरा का इनपुट)
गुजरात में यूरिया खाद पाने में दिक्कतों का सामना कर रहे किसानों की एक तस्वीर कच्छ जिले के रापर तहसील से सामने आई है. यहां के किसान खाद वितरण केंद्रों पर खाद पाने के लिए पहुंचे जहां कुछ दिनों के अंतराल के बाद एक साथ शुरू हुई खाद वितरण प्रक्रिया से बड़ी संख्या में किसान खाद लेने के लिए उमड़ पड़े. धूप में खाद लेने के लिए लाइन में खड़े होने की बजाय अपने जूतों और चप्पल की ही कतार लगा दी. देखते-देखते ये विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.(कच्छ से कौशिक कंठेचा का इनपुट)
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गन्ने के खेत में 15 साल के बच्चे की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने किशोर के खेत से गन्ना तोड़ने की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के दौरान के बाद मृतक के परिजनों ने गन्ना तोड़ने की वजह से हत्या की आशंका जताई थी इसके बाद से पुलिस इसी पहलू पर जांच कर रही थी.सूचना मिलने पर एसपी केशव चन्द्र, एएसपी दुर्गेश सिंह, सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय, थानाध्यक्ष मझिला सुव्रत नारायण त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे थे. जिसके चलते पुलिस ने घटनास्थल के अगल-बगल के खेत मालिकों से पूछताछ की थी. जिसमें एक युवक पर पुलिस को शक था लेकिन युवक ने वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. वहीं सीसीटीवी कैमरे में युवक की गांव में मौजूदगी पाई गई जिसके बाद पुलिस ने दोबारा युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात को कबूल लिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
धान की कटाई शुरू होते ही कुरुक्षेत्र जिले में पराली जलाने के मामले सामने आने लगे हैं. फसल अवशेष प्रबंधन के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन के बावजूद, जिले में अब तक 14 मामले सामने आए हैं. कृषि विभाग ने नियम का उल्लंघनक करने वालों पर 35,000 रुपये का पर्यावरण मुआवजा शुल्क (ईसीसी) लगाया है. सरकार पराली न जलाने पर किसानों को प्रति एकड़ 1,000 रुपये का नकद प्रोत्साहन देती है. इसके बावजूद पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं.
पंजाब सरकार 16 अक्टूबर को प्रदेश की नई कृषि नीति जारी कर सकती है. 16 अक्टूबर को बंदा सिंह बहादुर की जयंती भी है. सरकार इस खास दिन पर किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती है. इस बारे में प्रदेश के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां ने कहा कि नई कृषि नीति में किसानों का खास ध्यान रखा गया है, साथ ही रिसर्च में भी जोर दिया गया है. उन्होंने कहा, “नीति में अनुसंधान गतिविधियों को चलाने के लिए पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय को फंड दारी करने का भी प्रावधान होगा.” उन्होंने किसानों से पराली जलाने से निपटने और फसल विविधीकरण के लिए टेक्नोलॉजी अपनाने का आग्रह किया.(साभार-दि ट्रिब्यून)
तमिलनाडु के राज्यपाल एन रवि ने देश के हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन को चेन्नई में श्रद्धांजलि दी.
तमिलनाडु के राजीनितक दलों के नेताओं ने भी डॉ. स्वामीनाथ के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए. गुरुवार को चेन्नई में डॉ. स्वामीनाथ का 98 साल की उम्र में निधन हो गया.
पंजाब में किसानों का आंदोलन चल रहा है. अमृतसर में रेलवे ट्रैक को जाम कर किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं. किसानों के 'रेल रोको' आंदोलन के दूसरे दिन शुक्रवार को भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. किसान एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, मॉनसून के दौरान बर्बाद हुई अपनी फसलों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
फसल नुकसान के लिए आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर छह राज्यों के 19 किसान संघों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है.
उत्तर रेलवे (फिरोजपुर डिवीजन) ने शुक्रवार को 136 ट्रेनें रद्द कर दीं और गुरुवार से 217 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 25 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया, 16 का रूट बदला गया है. सूची में अमृतसर-हिसार, सियालदह-अमृतसर, हावड़ा-अमृतसर, इंदौर-अमृतसर, मुंबई-अमृतसर, हरिद्वार-अमृतसर, पठानकोट-अमृतसर, लुधियाना-छेहरटा, अमृतसर-कादियान और पठानकोट-अमृतसर शामिल हैं.
किसान मजदूर संघर्ष समिति के सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि आंदोलन शनिवार को भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसान भी चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.(साभार-दि ट्रिब्यून)
पंजाब: किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसान रेलवे पटरियों पर बैठे हुए हैं और एमएसपी के लिए समिति बनाने, दिल्ली में किसान आंदोलन में दर्ज मुकदमों को वापस लेने और आंदोलन के दौरान मरने वाले किसान परिवारों के लिए मुआवजा और नौकरी सहित अपनी मांगों को लेकर 'रेल रोको आंदोलन' कर रहे हैं. इस आंदोलन की वजह से फिरोजपुर डिवीजन की कई ट्रेनें रद्द हुई हैं.
उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम में कोई भी बदलाव नहीं होगा. सिर्फ बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. वहीं 1-2 अक्टूबर पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं, यानी फिर से हल्की बारिश हो सकती है. 4 और 5 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है. पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.(लखनऊ से नवीन लाल सूरी का इनपुट)
जैसे-जैसे धान की फसल की कटाई हो रही है और ठंड दस्तक दे रही है, वैसेवैसे हरियाणा , पंजाब और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अबकी बार हरियाणा सरकार पराली जलाने वाले किसानों पर पैनी नजर बनाए हुई है और सैटेलाइट से नजर रखी जा रही है. सोनीपत जिला प्रशासन ने सैटेलाइट की मदद से गांव बुटाना में कई एकड़ में पराली जलाने की घटना को पकड़ा है और दो किसानों पर ढाई-ढाई हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. किसानों को हिदायत दी गई है कि आगे इस तरह पराली ना जलाएं.
दिल्ली की आजादपुर मंडी में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई. यह आग टमाटर के शेड में लगी जिससे किसानों और व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद रहीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हैं.
गेहूं में खरपतवार नाशक दवाई की जानकारी पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. ये दवाएं आपको इफको बाजार पर ऑनलाइन मिल जाएंगी और कीमत 100 रुपये से शुरू है.
कृषि से जुड़ी हर खबर जानने के लिए और अपडेट रहने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
इस हफ्ते देश के अलग-अलग हिस्सों में कैसा रहेगा, मौसम जानने के लिए देखें यह वीडियो.
PM Kisan की 15वीं किस्त आने वाली है. उससे पहले कुछ जरूरी काम निपटाने होंगे ताकि स्कीम का पैसा डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में आ सके. प्रत्येक किस्त जारी करने से पहले लाभार्थी लिस्ट की सावधानीपूर्वक समीक्षा की जाती है, और कुछ किसानों को भूमि रिकॉर्ड के वेरिफिकेशन के दौरान बाहर किया जा सकता है. इसलिए अपने जमीन के रिकॉर्ड को पीएम किसान में हमेशा अपडेट रखें. किस्त पाने के लिए आपको पीएम किसान में ईकेवाईसी भी अपडेट रखना होगा. जिन किसानों ने अपना ईकेवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) पूरा नहीं किया है, वे भी सूची से बाहर जा सकते हैं. अपनी किस्त पाने के लिए इन सभी चरणों को प्राथमिकता देना जरूरी है.
ओडिशा में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. वर्षा के इस ऑरेंज अलर्ट में आमजन से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें और जल भराव, कच्चे रास्तों और भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.
आज जिन इलाकों में बारिश हो सकती है, उनमें बिहार, झारखंड, ओडिशा जैसे राज्य हैं. इन प्रदेशों में बारिश के साथ आंधी और वज्रपात की आशंका भी है.
देश के कई इलाकों में शनिवार और रविवार को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने बताया है कि अगले दो-तीन दिनों में दक्षिण भारत में कर्नाटक और केरल में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पूर्वी भारत के छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती सर्कुलेशन बनने की वजह से कई जगह बारिश की संभावना देखी जा रही है. इसके साथ ही देश के कई इलाकों से दक्षिण पश्चिम मॉनसून के लौटने का दौर शुरू है.