गेहूं का सीजन शुरू होने वाला है. कुछ दिनों बाद इसकी बुआई शुरू हो जाएगी. बुआई के कुछ दिनों बाद ही किसानों को गेहूं के पौधे के साथ कई तरह के खरपतवार दिखने लगेंगे. ये ऐसी घासें होती हैं जो गेहूं के बढ़वार को रोकती हैं. जो पोषण गेहूं के पौधे को मिलना चाहिए, उसे खरपतवार खा जाते हैं जिससे गेहूं के विकास पर बुरा असर होता है. इसलिए किसानों के लिए खरपतवार को नाश करना जरूरी हो जाता है. ऐसे में किसानों को यह जरूर जानना चाहिए कि कौन सा खरपतवार नाशक उनके लिए सस्ता और सुविधाजनक होगा ताकि फसल की लागत अधिक न बढ़े.
इसी को ध्यान में रखते हुए हम यहां छह तरह के खरपतवार नाशक के बारे में बताएंगे जो किसानों को कम दाम में उपलब्ध होंगे. वह भी इफको बाजार पर. इफको बाजार ऑनलाइन पोर्टल है जिसे इफको संचालित करती है. इस ऑनलाइन पोर्टल से किसान सस्ते में खरपतवार नाशक दवाई घर बैठे मंगवा सकते हैं. आइए इन छह दवाओं की लिस्ट देख लेते हैं, और कीमत भी.
ऊपर बताई गई दवाओं का छिड़काव करने से कई तरह के खरपतवार एक साथ नष्ट हो जाते हैं. इस दवा की मदद से कम से कम मेहनत में अधिक खरपतवार को नष्ट किया जा सकता है. इससे गेहूं के पौधों पर कोई उलटा असर नहीं होता. छिड़काव से गेहूं को कोई नुकसान नहीं होता जबकि हाथ से खरतवार निकालने से नए-नए पौधे टूट जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Kharif Crops Area: धान, मिलेट्स और गन्ना का एरिया बढ़ा, तिलहन और कॉटन ने किया निराश
खरपतवार नाशक दवाई दो तरह की होती है. 1-प्री-इमरजेंट हर्बीसाइड. इस दवा को गेहूं के खेत में तब मिलाते हैं जब गेहूं के पौधे उगा न हों. इससे खरपतवार का समूल नाश हो जाता है और पूरे गेहूं सीजन के लिए खरपतवार खत्म हो जाते हैं. 2-पोस्ट इमरजेंट हर्बीसाइड. यह दवा ऐसी होती है जो कई केमिकल का मिक्सचर होती है और इसे खरपतवार पर छिड़कते हैं. इससे खरपतवार का नाश होता है और वे दोबारा नहीं पनपते हैं.
ये भी पढ़ें: Advisory for Farmers: पूसा ने किसानों के लिए जारी की नई एडवाइजरी, जानिए खास बातें
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today