बर्ड फ्लू से हुई थी बाघिन शक्ति की मौत, पोस्टमॉर्टम के खुलासे से चिड़ियाघर एक हफ्ते के लिए बंद

बर्ड फ्लू से हुई थी बाघिन शक्ति की मौत, पोस्टमॉर्टम के खुलासे से चिड़ियाघर एक हफ्ते के लिए बंद

बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद गोरखपुर चिड़ियाघर को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. बाघिन शक्ति के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद चिड़ियाघर को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. उधर इटावा के सफारी पार्क को भी पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है.

Bird fluBird flu
क‍िसान तक
  • Gorakhpur/Etawah,
  • May 14, 2025,
  • Updated May 14, 2025, 2:27 PM IST

गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान चिड़ियाघर में एक माह में चार जानवरों की मौत हुई है. एक के बाद एक बहराइच से आए भेड़िया और बाघ की मौत के बाद चिड़ियाघर प्रशासन सकते में आ गया है. बुधवार को पूरे चिड़ियाघर का सैनिटाइजेशन किया गया. वहां कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों की बर्ड फ्लू की जांच की गई. कुछ दिन पहले चिड़ियाघर में बाघ शक्ति की मौत हो गई थी. इसी साल सीएम योगी ने उसका नामकरण किया था.

एक के बाद एक जानवरों की मौत के बाद और शक्ति के पोस्टमार्टम में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने से चिड़ियाघर को एक सप्ताह के लिए बंद किया गया है. गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणी उद्यान के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह की बर्ड फ्लू की पुष्टि की है. टेलिफोनिक वार्ता में उन्होंने बताया कि बाघ शक्ति के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद चिड़ियाघर को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. पूरे चिड़ियाघर को एहतियात के तौर पर सैनिटाइज किया जा रहा है. यहां तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की बर्ड फ्लू की जांच की जा रही है.

मृत जानवरों के बिसरे की जांच

मृत जानवरों का बिसरा जांच के लिए भेजा गया है. डॉ. योगेश ने गोरखपुर में आने वाले किसी विदेशी पक्षी के झुंड के चिड़ियाघर के वृक्षों पर बैठने और बीट करने से ब्लू फ्लू फैलने की संभावना जताई है. हालांकि इस मामले पर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से चिड़ियाघर प्रशासन कतरा रहा है. बर्ड फ्लू की चिड़ियाघर में दस्तक को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की खबर का स्वतः संज्ञान लिया है. चिड़ियाघर प्रशासन और शासन के अधिकारियों से भी मुख्यमंत्री ने जानकारी ली है. उन्होंने सुरक्षा के उपाय और एहतियात बरतने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: Poultry: बायो सिक्योरिटी के बाद भी फैल रहा बर्ड फ्लू, PFI प्रेसिडेंट ने अफसरों को गिनाई परेशानियां 

बर्ड फ्लू के संक्रमण का असर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी देखा जा रहा है. इटावा में स्थित एशियाई शेरों के सबसे बड़े आशियाने के रूप में देश दुनिया में लोकप्रिय इटावा सफारी पार्क को बर्ड फ्लू संक्रमण के चलते एक सप्ताह तक पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. इटावा सफारी पार्क प्रबंधन ने 14 मई से 20 तक फिलहाल सफारी को बंद किया है. 6 मई को गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला प्राणी उद्यान में बाघिन की मौत के बाद उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई. इसके बाद इटावा सफारी पार्क को बंद करने का निर्णय लिया गया है.

इटावा सफारी पार्क भी बंद

14 मई से 20 मई तक इटावा सफारी पार्क में कोई भी पर्यटक की आवाजाही नहीं होगी. इसके साथ ही इटावा सफारी पार्क के कर्मियों को भी हिदायत दी गई है ताकि सफारी का कोई भी वन्य जीव संक्रमण की जद में ना आए. सफारी पार्क के उपनिदेशक विनय सिंह ने बताया कि गोरखपुर ज़ू में एक फीमेल टाइगर की मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इन्फ्लूएंजा इन्फेक्शन पाया गया. इसी के तहत एक सप्ताह के लिए सफारी पार्क बंद किया गया है. सफारी में वन्य जीवों में किसी भी प्रकार के कोई लक्षण होने या फिर किसी कर्मी के बीमार होने पर ड्यूटी से हटाया जाएगा. सुरक्षा के तौर पर सैनिटाइजेशन प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. (गजेंद्र त्रिपाठी और अमित तिवारी का इनपुट)

ये भी पढ़ें: Bird Flu: बर्ड फ्लू पर बिहार पशुपालन विभाग ने सोशल मीडिया पर दी ये बड़ी जानकारी, आप भी पढ़ लें

 

MORE NEWS

Read more!