एशिया की नंबर वन डेयरी अमूल का दूध अब अमेरिका में भी मिलेगा. जी हां, भारत की सबसे बड़ी डेयरी सहकारी संस्था अमूल ने पूर्वी तट और मध्य पश्चिमी बाजारों में ताजा दूध बेचने के लिए एक सदी पुरानी स्थानीय सहकारी संस्था, मिशिगन मिल्क प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एमएमपीए) के साथ साझेदारी में संयुक्त राज्य अमेरिका में ताजा दूध और अन्य उत्पाद बेचना शुरू कर दिया है. शुरू में ये आपूर्ति, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, शिकागो, वाशिंगटन, डलास और टेक्सास में होगी, जिसे बाद में अमेरिका के सभी प्रमुख शहरों में बढ़ाया जाएगा.
अमूल ने अमेरिका में अमूल ब्रांड के तहत एक गैलन (3.8 लीटर) और आधा गैलन (1.9 लीटर) पैक में ताजा दूध की अपनी लोकप्रिय रेंज को उतारा है. इसमें 6 फीसदी फैट वाला अमूल गोल्ड, 4.5 फीसदी दूध फैट वाला अमूल शक्ति, 3 फीसदी दूध फैट वाला अमूल ताजा और 2 फीसदी दूध फैट वाला अमूल स्लिम शामिल है. यह पहली बार है कि भारत के बाहर खरीदा और प्रोसेस किया गया ताजा दूध अमेरिका में अमूल के ब्रांड नाम के तहत बेचा जाएगा.
ये भी पढ़ें:- Tourism in UP : प्रयागराज में पहले Floating Restaurant के बाद अब खुला Rail Coach Restaurant
अमूल बिक्री का प्राथमिक लक्ष्य भारतीय प्रवासी और एशियाई समुदाय हैं, लेकिन जीसीएमएमएफ चाहता है कि अमूल अपने उत्पादों की पूरी सीरीज के साथ एक प्रमुख डेयरी बने. इसके अलावा, यह अमेरिका से परे अन्य बाजारों में जाने के विकल्प भी तलाशेगा. वहीं एक सप्ताह के भीतर अमूल ताजा, अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल स्लिम एन ट्रिम अमेरिके के अन्य बाजारों में भी उपलब्ध होंगे. साथ ही ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद है. जीसीएमएमएफ निकट भविष्य में पनीर, दही और छाछ जैसे ताजा दूध उत्पाद भी पेश करेगा.
भारत में अमूल दूध की कीमतों की बात करें तो अमूल ताजा 500ml का रेट 27 रुपये, 180 मिली कीमत 10 रुपये, एक लीटर की कीमत 54 रुपये और 2 लीटर पैक की कीमत 108 रुपये है. 6 लीटर पैक की कीमत 324 रुपये है. अमूल गोल्ड के एक लीटर पैक का रेट 66 रुपये, 500 मिली की 33 रुपये, अमूल गोल्ड 6 लीटर की कीमत 396 रुपये है. इसी तरह अमूल गाय का दूध 500 मिली की कीमत 28 रुपये और 1 लीटर 56 रुपये में मिलता है.