Agenda Aajtak: 'मध्य प्रदेश में INDIA गठबंधन का मिसकैरिज हो गया', आजतक से बोले अमित शाह

Agenda Aajtak: 'मध्य प्रदेश में INDIA गठबंधन का मिसकैरिज हो गया', आजतक से बोले अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र और बिहार में पहले से गठबंधन हो रखा है. बंगाल और ओडिशा में गठबंधन नहीं हो रहा है, इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी INDIA गठबंधन का एलाइन्स नहीं हो रहा है.

मध्य प्रदेश में INDIA गठबंधन का मिसकैरिज हो गयामध्य प्रदेश में INDIA गठबंधन का मिसकैरिज हो गया
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 15, 2023,
  • Updated Dec 15, 2023, 12:10 PM IST

'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को शिरकत की और कई अहम मुद्दों पर अपने विचार रखे.  इसमें उन्होंने INDIA गठबंधन पर एक बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में INDIA गठबंधन का मिसकैरिज हो गया है. देश के किसी भी राज्य में INDIA गठबंधन एक साथ नहीं है. अलग-अलग राज्यों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने बताया कि कश्मीर में इनका पहले से ही गठबंधन है, पंजाब में इनके बीच गठबंधन हो नहीं रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी फाइट है, दिल्ली में भी गठबंधन नहीं हो रहा है. हरियाणा में सीधी फाइट है, इसके अलावा तीन राज्य जहां अभी हाल में ही चुनाव हुआ है, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है.

"INDIA गठबंधन है ही नहीं"

अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र और बिहार में पहले से गठबंधन हो रखा है. बंगाल और ओडिशा में गठबंधन नहीं हो रहा है, इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भी INDIA गठबंधन का एलाइन्स नहीं हो रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के राज्यों में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में भी INDIA गठबंधन एक साथ नहीं दिख रहा है. फिर कैसे कह सकते हैं कि INDIA गठबंधन है.

ये भी पढ़ें:- Agenda AajTak: संसद में स्मोक अटैक पर बोले अमित शाह, चूक हुई लेकिन इसपर राजनीति ना करें

MP में मिसकैरिज हुआ गठबंधन

गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन यहां मिसकैरिज हो गया. क्योंकि वहां तीन दिनों के अंदर ही दल एक दूसरे पर गाली-गलौज और टिप्पणी करने लगे. इसके अलावा चुनाव परिणाम के बाद वोट परसेंटेज पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वोट किसी पार्टी का नहीं होता है. हर चुनाव में पार्टी का परफार्मेंस और नेतृत्व पर विश्वास होता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वोट का कोई मालिक नहीं होता है.

"पार्टियों के स्वार्थ पहचानती है जनता"

अमित शाह ने INDIA गठबंधन पर कहा कि देश की जनता ने बहुत सारा गठबंधन देखा है. राजनीतिक स्वार्थ को देखते हुए चुनाव के समय अलग-अलग विचारधारा के बावजूद भी कोई गठबंधन करते हैं तो देश की जनता बहुत परिपक्व है और पार्टियों के स्वार्थों को पहचानती है. देश की जनता 2024 में एक ऐसा नेतृत्व चुनेगी जो भारत को 2047 में संपूर्ण विकसित राष्ट्र और एक महासत्ता बना सके ऐसे लोगों को पसंद करेगी और वो नेतृत्व नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी है.

MORE NEWS

Read more!