ओडिशा के संबलपुर में गांवों में बदलाव की कहानी लिख रहा है प्रोजेक्ट सिंचाई, आदित्य एल्युमीनियम की पहल

ओडिशा के संबलपुर में गांवों में बदलाव की कहानी लिख रहा है प्रोजेक्ट सिंचाई, आदित्य एल्युमीनियम की पहल

आधुनिक सिंचाई प्रणाली को अपनाकर संबलपुर जिले के रेंगाली ब्लॉक के किसान अब रबी सीजन की भी खेती करने लगे हैं जो पहले सिंचाई सुविधा के अभाव के कारण कर नहीं पाते थे.

ड्रिप इरिगेशन प्रणाली                                            फाइल फोटोड्रिप इरिगेशन प्रणाली फाइल फोटो
क‍िसान तक
  • Delhi,
  • Oct 22, 2023,
  • Updated Oct 22, 2023, 4:15 PM IST

ओडिशा में आदित्य बिड़ला समूह की कपंनी आदित्य एल्युमीनियम की तरफ से संचालित प्रोजेक्ट सिंचाई के जरिए राज्य के ग्रामीण इलाकों में बदलाव ला रहा है. यह ओडिशा के ग्रामीण इलाकों से 220 लोगों के जीवन में बदलाव की कहानी लिख रहा है साथ ही उनके जीवन को समृद्ध बना रहा है. किसानों के लिए लाभकारी इस परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत पीपीपी मॉडल में ओडिशा सरकार के बागवानी विभाग और किसानों के साथ साझेदारी में लागू किया गया है. परियोजना के तहत किसानों को आधुनिक सिंचाई उपकरण अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. ताकि उनके समय की बचत हो सके और उनकी कमाई बढ़ सके. 

कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक इस साल जनवरी में इस सिंचाई परियोजना को संबलपुर जिले में शुरू किया था. इसका किसानों ने बहुत स्वागत किया था. इसका असर यह हुआ कि किसानों की आय में उल्लेशनीय बढ़ोत्तरी हुई है. यहां पर प्लांट के आस-पास के 55 किसानों को स्पिंक्लर सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. साथ ही प्रत्येक किसान को 41 पाइप और 9 स्प्रिंकलर दिए गए. इससे किसानों को पास के तालाबों और कुओं से पानी खींचने में मदद मिली. नई तकनीक का इस्तेमाल करने उत्पादन बढ़ा और पानी की भी बचत हो रही है. 

ये भी पढ़ेंः कमाल का डिजिटल गमला: ऑटोमेटिक मोटर से मिलेगा पौधों को पानी, मोबाइल पर आएगा नोटिफिकेशन

बढ़ रही है स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली की मांग

ओडिशा की एक वेबसाइट के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि आसान तकनीक के कारण स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली का इस्तेमाल करने में किसानों को आसानी होती है इसलिए अब इसकी मांग बढ़ रही है. इस आधुनिक सिंचाई प्रणाली को अपनाकर संबलपुर जिले के रेंगाली ब्लॉक के किसान अब रबी सीजन की भी खेती करने लगे हैं जो पहले सिंचाई सुविधा के अभाव के कारण कर नहीं पाते थे. प्रोजेक्ट सिंचाई के एक लाभुक ने किसान ने बताया कि एक वक्त था जब खेती के हो रही आय उनके लिए पर्याप्त नहीं थी और घर चलाना मुश्किल था पर 'प्रोजेक्ट सिचाई' के माध्यम से स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली के जरिए जब से उन्होंने खेती शुरू की उनकी कमाई बढ़ी है. 

ये भी पढ़ेंः Earthquake Today: एक बार फिर कांपी धरती, नेपाल और बिहार में महसूस किए गए भूकंप के झटके

सरकार ने की इस पहल की सराहना

इस इलाके में प्रोजेक्ट सिंचाई शुरू होने से पहले सिंचाई सुविधाओं की भ्रारी कमी थी. किसानों के पास आधुनिक उपकरण नहीं थे और वो पारंपरिक उपकरणो पर ही निर्भर थे. इसके बाद क्षेत्र के किसानों की मदद करने के लिए आदित्य कंपनी नें सीएसआर के तहत प्रोजेक्ट सिंचाई को लॉन्च किया और समृद्धि के माध्यम से किसानों की मदद कर रही थी. रेंगाली ब्लॉक के किसान अब स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली अपनाने के बाद रबी सीजन के दौरान अपनी भूमि पर खेती कर सकते हैं, और उनकी आय बढ़ गई है. राज्य सरकार के अधिकारियों ने आदित्य एल्युमीनियम द्वारा की गई पहल की सराहना की है. 

 

MORE NEWS

Read more!