सदाबहार के फूल ऐसे फूल के पौधे हैं जो आम तौर पर लोगों को घरों के बाहर जमीन पर यह गमले में लगे मिल जाते हैं. जिन लोगों को घरों में सदबहार के फूल लगे हैं या जो इसे लगाना चाहते हैं उन्हें यह जानना बेहद जरूरी है कि इस फूल के कई औषधीय फायदे होते हैं. सबसे पहले यह स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है.
सदाबहार के फूल ऐसे फूल के पौधे हैं जो आम तौर पर लोगों को घरों के बाहर जमीन पर यह गमले में लगे मिल जाते हैं. जिन लोगों को घरों में सदबहार के फूल लगे हैं या जो इसे लगाना चाहते हैं उन्हें यह जानना बेहद जरूरी है कि इस फूल के कई औषधीय फायदे होते हैं. सबसे पहले यह स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है.
खास कर उन किशोरों-किशोरियों के लिए बेहद लाभदायक होता है जो 15से 18 आयु वर्ग से आंते हैं और कील मुंहासों की समस्या से जूझ रहे हैं. क्योंकि सदाबहार फूल और पत्तियों से उन कील मुंहासों को भी ठीक किया जा सकता है जो किसी भी तरह के साबुन क्रीम या फेसवॉश से ठीक नहीं हो रहे हैं.
सदाबहार के फूल और पत्तियों का लेप लगाकर ऐसे कील मुहांसों से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है. यह बिल्कुल ही घरेलु तरीका है और इसमें इस्तेमाल करने के लिए बाजार से कुछ भी चीज खरीदने की जरूरत नहीं होती है.
इसका लेप बनाने के लिए सबसे पहले सदाबहार के फूल और कोमल पत्तियों को तोड़ लें.इसके बाद इन्हें मिलाकर अच्छी तरह से पीस ले. फिर इस लेप एक चुटकी हल्दी मिला दें. इसके बाद इस लेप को कील मुंहासे वाले स्थान पर दिन में दो बार लगाएं.
इस तरह से इसका इस्तेमाल करने से बहुत राहत मिलती है और जल्द ही कील मुहांसे ठीक हो जाते हैं और स्किन साफ हो जाती है. इसके अलावा इसके इस्तेमाल से किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं होता है. चेहरे के कील मुहांसों के अलावा बालों के लिए भी सदाबहार का फूल काफी फायदेमंद होता है.
इसमें मौजूद औषधीय गुणों के कारण बाल झड़ना बंद हो जाते हैं. साथ ही इसके इस्तेमाल का तरीका भी बेहद आसान है. सबसे पहले सदबहार के कुछ फूलों को तोड़कर जमा करें और उन्हें अच्छी तरह से धोकर सूखा दें. अच्छी तरह से सूखने के बाद उन्हें चूर करके पाउडर बना दें.
इसके बाद इस चूर्ण को ऐसे डिब्बे में बंद करें जहां पर हवा नहीं लगे, क्योंकि हना के कारण चूर्ण में नमी हो सकती है और यह खराब हो सकता है. इसके बाद जब भी आप अपने बालों में तेल लगाए तब हल्का सा चूर्ण मिलाकर उसे बालों में लगाएं इससे बाल झड़ने बंद हो जाएंगे. ध्यान रखें की इसका इस्तेमाल एक नियमित मात्रा में करें. क्योंकि इसके अधिक इस्तेमाल से बालों में नुकसान हो सकता है. पर इसके सही इस्तेमाल से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे. इसलिए यह फूल और पौधो बेद लाभकारी माना जाता है.