Tomato Price: टमाटर की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, प्रत्येक क्रेट के लिए मिल रहा है 3000 रुपये तक कीमत, पढ़ें ये रिपोर्ट 

Tomato Price: टमाटर की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, प्रत्येक क्रेट के लिए मिल रहा है 3000 रुपये तक कीमत, पढ़ें ये रिपोर्ट 

जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के किसानों को टमाटर की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल की वजह से भारी मुनाफा हो रहा है और वो बहुत खुश हैं. दो दशक के इंतजार के बाद, उन्हें प्रत्येक क्रेट टमाटर के लिए 3000 रुपये तक मिला है जो पहले लगभग 150-200 रुपये प्रति क्रेट मिलता था.

टमाटर की कीमतों में ऐतिहासिक उछालटमाटर की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Jul 14, 2023,
  • Updated Jul 14, 2023, 10:08 AM IST

देश के अलग-अलग मंडियों में टमाटर की कीमतों में लगातार इजाफा जारी है. वहीं लगभग दो दशक बाद अच्छी कीमत मिलने की वजह से किसानों के बीच खुशी की लहर है. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के किसानों को टमाटर की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल की वजह से भारी मुनाफा हो रहा है और वो बहुत खुश हैं. यहां के किसानों का कहना है कि अच्छी आमदनी होने की वजह से उन्हें भविष्य के लिए नई आशा मिली है. सालों से टमाटर की कम कीमत रहने के बाद, इस अप्रत्याशित वृद्धि ने क्षेत्र के किसान समुदाय को बहुत जरूरी बढ़ावा दिया है. 

उधमपुर जिले के चेनानी ब्लॉक के बैन गांव के एक किसान मोहम्मद असलम भट ने इस सीजन में असाधारण लाभ मिलने पर संतोष व्यक्त किया. हालांकि, उनके टमाटर के खेतों का कुछ हिस्सा बेमौसमी बारिश की वजह से खराब हो गया था. जबकि, बाकी बचे फसल से उन्हें अच्छी उपज मिली है, जिससे उन्हें अच्छी आमदनी हुई है. 

टमाटर की कीमतों में भारी इजाफा 

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद असलम भट ने बताया कि दो दशक के इंतजार के बाद, उन्हें प्रत्येक क्रेट टमाटर के लिए 3000 रुपये मिला है जो पहले 150-200 रुपये प्रति क्रेट मिलता था. असलम के मुताबिक, टमाटर की कीमतों में अचानक वृद्धि का कारण बाजार में टमाटर की कमी को माना जा सकता है. पहले कम कीमतों के कारण कई किसानों ने टमाटर की खेती बंद कर दी थी. कम सप्लाई और लगातार मांग की वजह से कीमतों में आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है. 

इसे भी पढ़ें- Tomato Price: टमाटर की महिमा अपार, लखपति बन गया ये किसान परिवार, एक ही दिन में कमाए 38 लाख

गौरतलब है कि मोहम्मद असलम भट जैसे किसान मौजूदा वक्त में कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण कमाई की संभावना को उजागर करते हुए, साथी किसानों और युवा किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं और उन्हें खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. 

बैन गांव में 500 से अधिक किसान करते हैं टमाटर की खेती 

वहीं उधमपुर में टमाटर उत्पादकों की हालिया सफलता की कहानी समान मुद्दों का सामना करने वाले अन्य किसानों के लिए प्रोत्साहन के रूप में कार्य कर रही है. किसानों को भरोसा है कि टमाटर की खेती के क्षेत्र में नई सफलता जारी रहेगी और क्षेत्र के किसानों को लंबे समय तक लाभ मिलेगा. 

इसे भी पढ़ें- फतेहपुर में टमाटर, अदरक और मिर्च उड़ा गए चोर, आढ़ती की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

वहीं, बैन गांव में 500 से अधिक किसान पिछले कई सालों से टमाटर और सब्जियों की खेती कर रहे हैं, लेकिन पहली बार उन्हें अपनी उपज से भारी मुनाफा मिला है.

MORE NEWS

Read more!