Tomato price: अब लगेगा तड़का और सजेगा सलाद, यहां की मंडी में 30 रुपये किलो बिक रहा टमाटर

Tomato price: अब लगेगा तड़का और सजेगा सलाद, यहां की मंडी में 30 रुपये किलो बिक रहा टमाटर

टमाटर का दाम जबसे बढ़ा है लोग नाम सुनते ही लाल हो जाते हैं. दिल्ली से लेकर पटना तक टमाटर का दाम इन दिनों आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगा है. वही अब मेरठ की मंडियों में  टमाटर को आवक बढ़ने लगी है जिसके चलते थोक में ₹200 तक बिकने वाला टमाटर ₹30 तक पहुंच गया है

मेरठ की मंडियों में बिकने लगा ₹30 किलो टमाटरमेरठ की मंडियों में बिकने लगा ₹30 किलो टमाटर
धर्मेंद्र सिंह
  • meerut ,
  • Jul 17, 2023,
  • Updated Jul 17, 2023, 11:22 AM IST

टमाटर का दाम (Tomato price) जबसे बढ़ा है लोग नाम सुनते ही लाल हो जाते हैं. दिल्ली से लेकर पटना तक टमाटर का दाम इन दिनों आसमान की ऊंचाइयों को छूने लगा है. वही अब मेरठ की मंडियों में  टमाटर को आवक बढ़ने लगी है जिसके चलते थोक में ₹200 तक बिकने वाला टमाटर ₹30 तक पहुंच गया है. मंडी में टमाटर के सस्ते होते ही बाजार में भी यह जल्दी सस्ता हो जाएगा. इसके साथ अन्य सब्जियों के दाम भी अब कम होने लगे हैं. मेरठ के सब्जी व्यापारियों का कहना है कि भारी बरसात और कावड़ यात्रा के चलते मंडियों में टमाटर और सब्जियों की आवक कम हो गई थी जिसके चलते इनके दाम बढ़ने लगे. हिमाचल में बारिश से इस बार टमाटर, गोभी समेत अन्य सब्जियों की फसलें 70 फ़ीसदी तक खराब हो गई हैं जिसका असर भी अब बाजार में देखने को मिल रहा है.

मेरठ की मंडी में ₹30 किलो के भाव में बिकने लगा टमाटर (Tomato price)

मेरठ की नवीन मंडी में टमाटर के इतने कम दाम सुनकर हर कोई हैरान है. पिछले 15 दिनों से टमाटर के दाम आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे थे. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इन दिनों टमाटर ₹160 किलो बिक रहा है तो वहीं दिल्ली में ₹200 तक टमाटर के दाम पहुंच चुके हैं लेकिन अब लोगों के लिए राहत भरी खबर है. मेरठ की मंडी में 2 दिन पहले ₹200 किलो तक बिकने वाला टमाटर अब  ₹30 किलो में बिकने लगा है. मेरठ की नवीन सब्जी मंडी में हिमाचल का टमाटर थोक में 20 से ₹30 प्रति किलो तक बिका है. वहीं बेंगलुरु से आने वाला टमाटर 80 से ₹100 किलो तक बिका है. इसके अलावा हरी सब्जियों के दाम में भी गिरावट दर्ज हुई है. मंडी में लौकी ₹18 किलो, बैगन ₹20 किलो ,भिंडी ₹30 किलो तक भी की है. नवीन मंडी के सचिव विजिन कुमार ने बताया की कावड़ यात्रा के दौरान 10 दिन तक सब्जियों की आवक प्रभावित रही है जिसके चलते सब्जियों दाम में इजाफा हुआ है. अब मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ी है. इसलिए दाम कम होने लगे हैं.

ये भी पढ़ें :Tomato Price: टमाटर बेचकर किसान ने कमाए 2.8 करोड़ रुपये, अब 3.5 करोड़ रुपये कमाने का है लक्ष्य

ये भी पढ़ें :खेती नहीं शादी बनी किसानों की परेशानी, कैमरे पर छलका दर्द, देखें Video

मंडियों में पहुंचा हिमाचल से सस्ता टमाटर

हिमाचल में भारी बारिश के चलते सब्जियों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं अब मौसम खुलने के साथ सड़के भी खुलने लगी है जिसके चलते अब मेरठ, सहारनपुर और दिल्ली में हिमाचल से सस्ता टमाटर पहुंचने लगा है. हिमाचल प्रदेश से पहुंचने वाला टमाटर 20 से ₹30 प्रति किलो के भाव में मंडी में बिक रहा है.

 

MORE NEWS

Read more!