व्हाट्सएप पर आए दिन कई मैसेज आते रहते हैं. कुछ आपके काम से जुड़े होते हैं तो कुछ के मैसेज देखने का भी आपके पास समय नहीं होता. लेकिन इनमें कुछ मैसेज ऐसे भी हो सकते हैं जो आपका ध्यान खींच सकते हैं. हालाँकि, कभी-कभी ऐसे संदेश अच्छे या नकली दोनों हो सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप कुछ भी करने से पहले उसे ठीक से जांच लें. क्योंकि कोई भी दुर्घटना घटने से पहले आपका सावधान रहना बेहद जरूरी है. ऐसे में इन दिनों WhatsApp पर '28 दिन की वैलिडिटी के साथ 239 रुपये का मोबाइल रिचार्ज मुफ्त मिलेगा' जैसे मैसेज आ रहे हैं. अगर हां तो आप सावधान हो जाएं. आखिर क्यों आइए जानते हैं.
आपको बता दें, आजकल यूजर्स अपने पर्सनल और ऑफिशियल काम के चलते व्हाट्सएप पर एक्टिव रहते हैं. क्योंकि आजकल WhatsApp पर हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन कुछ लोग इसी बात का गलत फायदा उठा रहे हैं और अनजान लोगों को अपने झांसे में ले रहे हैं.
पीआईबी फैक्ट चेक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों कुछ यूजर्स को व्हाट्सएप पर फ्री रिचार्ज का मैसेज मिल रहा है. इस मैसेज में लिखा है केंद्र सरकार 'फ्री मोबाइल रिचार्ज स्कीम' के तहत सभी यूजर्स को 28 दिनों के लिए 239 रुपये का फ्री रिचार्ज दे रही है. मैसेज में लोगों को रिचार्ज के लिए लिंक पर क्लिक करने की भी सलाह दी गई है. यह भी बताया गया कि लोगों ने इसका फायदा भी उठाया है.
ये भी पढ़ें: Fact Check: नई योजना के तहत बेटियों को मिलेंगे 4500 रुपये, जानें क्या है सच्चाई?
मैसेज में रिचार्ज की आखिरी तारीख के बारे में भी बताया गया है. फ्री स्कीम के बारे में सुनते ही लोग लिंक पर क्लिक करने लग जा रहे हैं. ऐसे में पीआईबी ने लोगों को इस फर्जीवाड़ा के बारे में बताते हुए सचेत किया है. साथ ही लोगों को आगाह किया गया है कि इस तरह के फर्जी मैसेज से सावधान रहने को कहा है.