फिर बढ़ने लगा शीतलहर का दायरा, दिल्‍ली समेत कई जगहों पर बारिश के आसार, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

फिर बढ़ने लगा शीतलहर का दायरा, दिल्‍ली समेत कई जगहों पर बारिश के आसार, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

देशभर में कड़ाके ठंड की ठंड के बीच बारिश की संभावना बन रही है. आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्‍ली-एनसीआर के कुछ हिस्‍सों तो वहीं ओडिशा और दक्षिण में कई जगहों पर बारिश होगी. वहीं, एक-दो दिन में नॉर्थ-वेस्‍ट के कई राज्‍यों में बारिश होगी. पढ़‍िए आज मौसम कैसा रहेगा.

delhi rain and colddelhi rain and cold
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 24, 2024,
  • Updated Dec 24, 2024, 8:12 AM IST

देशभर में कड़ाके की ठंड जारी है. वहीं, एक बार फिर शीतलहर का दायरा बढ़ने लगा है. अब चार राज्‍यों में शीतलहर चल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्‍यों में जमीनी पाला को लेकर चेतावनी दी है. कुछ राज्‍यों में कोहरा छाए रहने की संभावना है तो वहीं, ओडिशा और दक्षिण के कई हिस्‍सों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख, पंजाब, दिल्‍ली-हर‍ियाणा-चंडीगढ़ में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और पाले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पंजाब, दिल्‍ली-हर‍ियाणा-चंडीगढ़ में भी पाले की चेतावनी जारी की गई है. 

दिल्‍ली के मौसम का हाल

वहीं, आज राष्‍ट्रीय राजधानी द‍िल्‍ली और एनसीआर के मौसम की बात करें तो यहां आज भी बीते दिन की तरह कई हिस्‍सों में हल्‍की बारिश या बूंदाबांदी की स्थित‍ि बन रही है.  हालांकि, बीत दिन हुई बारिश से वायु प्रदूषण कम नहीं हुआ. संभव है कि आज की बारिश से थोड़ा प्रदूषण का असर कम होगा. यहां सामान्‍य रूप से बादल छाए रहेंगे.

तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दिन दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो आज 8 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, बीते दिन अध‍िकतम तामपान भी 18 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं आज यह 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्‍ली में कल यानी बुधवार को छोड़कर आने वाले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान का पूर्वानुमान है.

नॉर्थ-ईस्‍ट में पाले की चेतावनी

आईएमडी के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्‍ली, हरियाण-चंडीगढ़ के अलावा राजस्‍थान, बिहार, बंगाल के कुछ हिस्‍से में और नॉर्थ-ईस्‍ट के सभी राज्‍यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, नॉर्थ-ईस्‍ट राज्‍यों में पाले को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.

इन राज्‍यों में बारिश का अलर्ट

ताजा बने वेदर सिस्‍टम के चलते 24-26 दिसंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. वहीं, 24 और 25 दिसंबर को रायलसीमा में भारी बारिश हो सकती है.  24 और 25 दिसंबर को तटीय ओडिशा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

24 और 25 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. वहीं आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में और 25 और 26 दिसंबर को कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया है.

MORE NEWS

Read more!