यूपी विधानसभा में CM योगी बोले- काला नमक चावल पर किसी ने नहीं दिया ध्यान, पिछली सरकारों में इच्छाशक्ति की कमी

यूपी विधानसभा में CM योगी बोले- काला नमक चावल पर किसी ने नहीं दिया ध्यान, पिछली सरकारों में इच्छाशक्ति की कमी

UP Vidhan Sabha: वेलफेयर योजनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा कि सरकार ने कभी चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया. आवास, राशन, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान कार्ड और मुख्यमंत्री राहत कोष हर योजना बिना भेदभाव लागू की गई है. सूची में उन गरीबों को भी जोड़ा गया.

यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo-Social media)यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo-Social media)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Dec 24, 2025,
  • Updated Dec 24, 2025, 6:42 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काला नमक चावल पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. हमारी सरकार ने इसकी ब्रांडिंग, पैकेजिंग और एक्सपोर्ट को बढ़ावा दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि शाही जी जहां भी जाते हैं, वहां के श्रेष्ठ स्थानीय खाद्य उत्पादों की जानकारी लेते हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए वाराणसी का किस्सा भी सुनाया और कहा कि शाही जी स्वयं परंपरागत उत्पादों के प्रति सजग हैं और काला नमक को विशेष ब्रांड के रूप में स्थापित करने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है.

उत्तर प्रदेश के पास देश का सबसे बड़ा एमएसएमई नेटवर्क

वहीं, पिछली सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि उस समय इच्छाशक्ति की कमी के कारण ऐसे उत्पाद उपेक्षित रहे. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के हर जनपद में एक-एक विशिष्ट उत्पाद था, लेकिन तकनीक, डिजाइन, मार्केट डिमांड और पैकेजिंग की जानकारी के अभाव में वे धीरे-धीरे बंद होते जा रहे थे. सरकार ने इन्हें सुविधाएं दीं और आज उत्तर प्रदेश के पास देश का सबसे बड़ा एमएसएमई नेटवर्क है. योगी ने कहा कि प्रदेश में करीब 96 लाख एमएसएमई इकाइयां हैं, जिनसे पौने दो करोड़ परिवारों की आजीविका चल रही है. एमएसएमई के जरिए यूपी दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का निर्यात कर रहा है.

कभी चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया

वेलफेयर योजनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा कि सरकार ने कभी चेहरा देखकर योजनाओं का लाभ नहीं दिया. आवास, राशन, उज्ज्वला गैस, आयुष्मान कार्ड और मुख्यमंत्री राहत कोष हर योजना बिना भेदभाव लागू की गई है. सूची में उन गरीबों को भी जोड़ा गया, जिन्हें पहले वंचित रखा गया था. सीएम योगी ने कहा कि 403 विधानसभा क्षेत्रों में कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा.

5 हजार हेक्टेयर में हो रही काला नमक धान की खेती

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'एक जिला-एक उत्पाद योजना’ (ओडीओपी) में आने के बाद काला नमक धान की बुवाई काफी बढ़ गई और इस धान की खेती का क्षेत्रफल बढ़कर लगभग 5 हजार हेक्टेयर हो गया है. उन्होंने कहा कि ओडीओपी योजना के तहत चुने गये काला नमक चावल की महक आज पूरे विश्व में फैल रही है.

योगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के तहत वर्ष 2018 में काला नमक चावल को सिद्धार्थनगर जिले के उत्पाद के रूप में शामिल किया गया. इस योजना के तहत इसकी मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए मंच उपलब्ध हो सका और आज यह चावल देश और दुनिया में विख्यात हुआ है.

ये भी पढ़ें-

जापानी प्रतिनिधिमंडल ने किया कानपुर के कृषि विश्वविद्यालय का दौरा, ऐसे बढ़ेगा सब्जियों का उत्पादन

यूपी की 1,000 से अधिक महिलाएं 'सुपरफूड' मोरिंगा से बन गई लखपति, साल भर की कमाई जान रह जाएंगे दंग

MORE NEWS

Read more!