कहते हैं कि आज की बेटियां भी बेटों से कम नहीं. यह कहावत सच हो गई है. दरअसल, पंजाब के जिला फरीदकोट के गांव बुर्ज हरीके में एक किसान सतनाम सिंह की बेटी ने इतिहास रच दिया है. पूरे गांव में हरप्रीत ही इकलौती लड़की है जो पुलिस विभाग में है और वह भी विदेश में कनाडा के टोरंटो पुलिस फोर्स में. यह खुशी जब माता-पिता के पास पहुंची, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और बेटी से मिलने विदेश चले गए.
हरप्रीत फरीदकोट के एक छोटे से गांव बुर्ज हरीक़े में मिडिल क्लास की पढ़ाई पढ़ के अच्छे भविष्य की तलाश में कनाडा चली गई थी और वह अपनी मेहनत के बल बूते पर आज कनाडा के टोरंटो पुलिस फोर्स में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हो गई है और अपने माता-पिता और गांव प्रदेश का नाम रोशन की है.
गौरतलब है कि किसान सतनाम सिंह की तीन बेटियां हैं और एक बेटा है और आज बेटी होने का मान महसूस कर रहे हैं. तीनों बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेजा था.
हरप्रीत कौर बराड़ की इस कामयाबी की खुशी हरप्रीत के पैतृक गांव में भी देखने को मिली जहां हरप्रीत के सगे संबंधी, चाचा-चाची, ताया-ताई और गांव के लोगों ने हरप्रीत के घर में पहुंच के मिठाईयां बांटी और खुशियों के गीत गाए.
गांव की इस बेटी की कामयाबी पर शादी जैसा माहौल बना के खुशी जाहिर की. हरप्रीत के माता-पिता भी ऑनलाइन लाइव मोबाइल से इस खुशी में शामिल हुए.
इस मौके पर हरप्रीत कौर बराड़ के रिश्तेदार और सगे-संबंधी ने हमारी टीम से बात करते कहा कि हमारे परिवार में और गांव में यह पहली बेटी है जिसने विदेश में अपना और अपने माता-पिता और गांव प्रदेश का नाम रोशन किया है. कनाडा के टोरंटो पुलिस फोर्स में तैनात होकर इस बेटी ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां भी बेटों से कम नहीं पूरा गांव खुशी माना रहा है.