Cotton Price: पंजाब की मंडियों में कपास की कीमतों का बुरा हाल, किसानों को MSP से इतना नीचे मिल रहे दाम

Cotton Price: पंजाब की मंडियों में कपास की कीमतों का बुरा हाल, किसानों को MSP से इतना नीचे मिल रहे दाम

Cotton Price: पंजाब के किसान कपास की नई फसल मंडियों में ला रहे हैं, लेकिन उन्हें एमएसपी से काफी नीचे दाम मिल रहे हैं. सरकारी एजेंसी CCI ने खरीद शुरू नहीं की है, जिससे निजी व्यापारी ही कम दाम पर खरीद रहे हैं और किसान नुकसान झेल रहे हैं.

Cotton FarmCotton Farm
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 24, 2025,
  • Updated Sep 24, 2025, 12:49 PM IST

पंजाब की मंडियों में किसान कपास की नई फसल लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन सही दाम न मिलने से परेशान हैं. अबोहर के धरमपुरा गांव के छोटे किसान खेताराम बेहद परेशान हैं. उन्होंने मंडियों में भीड़ बढ़ने से पहले ही अपनी कपास तोड़कर बेच दी. लेकिन 7,710 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की जगह उन्हें सिर्फ 5,151 रुपये प्रति क्विंटल का भाव ही मिला. उन्‍होंने चार एकड़ जमीन ठेके पर लेकर कपास बोई थी. अब भारी नुकसान झेलने के बाद वे अगली बार एमएसपी की गारंटी वाली गेहूं और धान फसल बोने की सोच रहे हैं. खेताराम अकेले नहीं हैं. पंजाब के ज्यादातर कपास किसान इस समय एमएसपी से नीचे दाम मिलने से हताश हैं.

न्‍यूनतम कीमत 4500 से 5900 रुपये के बीच

दि ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य सरकार के आंकड़े बताते हैं कि अब तक खरीदी गई कपास का करीब 80 फीसदी एमएसपी से नीचे बिका है. फाजिल्का, बठिंडा, मानसा और मुक्तसर की मंडियों में अब तक 6,078 क्विंटल कपास बिका. इसमें से 4,867 क्विंटल एमएसपी से कम दामों पर खरीदा गया. न्यूनतम भाव 4,500 से 5,900 रुपये प्रति क्विंटल तक ही रहे.

CCI की खरीद शुरू न होने का असर

दरअसल, सरकारी एजेंसी कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) ने अभी तक कपास की खरीद शुरू नहीं की है और फिलहाल पूरा व्यापार निजी खिलाड़ियों के हाथ में है. ऐसे में किसानों को सही दाम मिलना भी मुश्किल हो गया है. अब तक पंजाब की मंडियों में 11,218 क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है. इस साल राज्य में 1.19 लाख हेक्टेयर पर कपास बोई गई थी. लेकिन अगस्त-सितंबर में आई बाढ़ ने 12,100 हेक्टेयर फसल चौपट कर दी. जिन इलाकों में बाढ़ नहीं आई, वहां भी फसल में नमी ज्यादा है.

CCI से MSP पर कपास खरीदने की अपील

साउथ एशिया बायोटेक्नोलॉजी सेंटर के डॉ. भागीरथ चौधरी का कहना है कि बाढ़ से कपास की स्ट्रेंथ घट गई और नमी आठ फीसदी की तय सीमा से ज्यादा हो गई. इसी वजह से निजी व्यापारी बहुत कम दाम दे रहे हैं. उन्होंने सीसीआई को पत्र लिखकर तुरंत खरीद शुरू करने की अपील की है ताकि किसानों को आर्थिक संकट से राहत मिल सके.

कम कीमतों से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन

मानसा के खियाली चाहियांवाली गांव के किसान और बीकेयू एकता डकौंडा के उपाध्यक्ष बलकार सिंह बताते हैं कि हाल ही में मंडी में किसानों ने प्रदर्शन किया. वजह यह थी कि निजी व्यापारी 5,300 से 6,800 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा देने को तैयार नहीं थे. उनका कहना है कि अगर सीसीआई बाजार में नहीं उतरेगा तो किसानों के पास विकल्प क्या बचेगा. इसी कारण किसान फसलों की गारंटीशुदा खरीद एमएसपी पर करने की मांग बार-बार उठा रहे हैं.

आढ़‍ती ने बताई यह समस्‍या

मौर के आढ़ती रजनीश जैन कहते हैं कि व्यापारी ज्यादा भाव देने से कतरा रहे हैं, क्योंकि बारिश के चलते कपास में नमी बहुत ज्यादा है. लेकिन, इस बार दाम गिरने और सरकारी खरीद के अभाव ने पंजाब के किसानों को निराश कर दिया है.

MORE NEWS

Read more!