Onion Price: मंडी में किसान सिर्फ एक रुपये किलो पर बेच रहा प्‍याज, कन्‍ज्‍यूमर से वसूले जा रहे 60 रुपये

Onion Price: मंडी में किसान सिर्फ एक रुपये किलो पर बेच रहा प्‍याज, कन्‍ज्‍यूमर से वसूले जा रहे 60 रुपये

देशभर में आम आदमी प्‍याज के लिए 50 से 60 रुपये की कीमत चुका रहा है. वहीं, मंडियों में प्‍याज के दाम में भारी गिरावट जारी है. यहां तक कि‍ महाराष्‍ट्र की एक थोक मंडी में तो न्‍यूनतम कीमत गिरकर 100 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई. वहीं कई अन्‍य मंडियों में भी दाम में गिरावट देखी गई.

प्याज के दाम में गिरावटप्याज के दाम में गिरावट
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Dec 20, 2024,
  • Updated Dec 20, 2024, 5:35 PM IST

देशभर में एक ओर जहां खुदरा बाजार में प्‍याज की कीमतों से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, दूसरी ओर थोक मंडियों में प्‍याज की कीमतें धड़ाम से गिर गई है. नौबत यहां तक आ पहुंची है कि प्रति क्विंटल न्‍यूनतम कीमत 100 रुपये तक पहुंच गई है यानी 1 रुपये किलो प्‍याज. बता दें कि काफी समय से देशभर की मंडियाें में प्‍याज की बंपर आवक हो रही है. किसानों से कम दाम पर प्‍याज खरीदे जाने के बाद भी खुदरा (फुटकर) बाजार में कीमतें 50 से 60 रुपये किलोग्राम चल रही हैं, जिससे आम आदमी की रसाेई का बजट बिगड़ा हुआ है.

किसानों को मिल रहा कम हिस्‍सा

थोक बाजार में सब्जियों की कीमतों में लगातार गिरावट होने के बावजूद आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. किसानों को उपज की जितनी कीमत मिल रही है, उससे दोगुनी-तिगुनी कीमत पर बाजार में उपभोक्‍ता कीमत चुका रहे हैं. एक तरह से देखा जाए तो उपभोक्‍ता की चुकाई कीमत का एक बड़ा हिस्‍सा ब‍िचौलियों और व्‍यापारियों के पास जा रहा है. जानिए महाराष्‍ट्र की वि‍भिन्‍न मंडियों में आज प्‍याज का ताजा भाव क्‍या रहा...

 मंडी आवक (क्विंटल में) न्‍यूनतम कीमत (रु./प्रति क्विंटल) अधिकतम कीमत (रु./प्रति क्विंटल) औसत कीमत (रु./प्रति क्विंटल)
सिन्‍नर-नयागांव14220018021600
मनमाड लाल500040020351700
देवला534030024002000
मंगलवेढा177 10031002300
रहाता295235030001850
येवला40003012074 1450
मुंबई आलू-प्‍याज मंडी14366500 25001500

सोर्स: महाराष्ट्र एग्रीकल्चरल मार्केट‍िंग बोर्ड

नए साल से घट सकती है खुदरा कीमत

वहीं, दिल्‍ली-एनसीआर में ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म्स पर प्‍याज की कीमतें 60 से 70 रुपे प्रति किलो चल रही है. खुदरा मंडियों में लोगों को 60 रुपये प्रति किलो तक दाम चुकाना पड़ रहा है. मार्केट एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, नए साल से प्‍याज के दाम कम होने की बात कही जा रही है. हालांकि, अभी थोक मंडियों में तो दाम कम होने लगे है, लेकिन खुदरा कीमतों पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है.

MORE NEWS

Read more!