Odisha Paddy Procurement: ओडिशा में 93 लाख मीट्रिक टन धान खरीदेगी सरकार, छोटे किसानों को मिलेगी प्राथमिकता

Odisha Paddy Procurement: ओडिशा में 93 लाख मीट्रिक टन धान खरीदेगी सरकार, छोटे किसानों को मिलेगी प्राथमिकता

ओडिशा सरकार ने कृषि वर्ष 2025-26 में किसानों से 93 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य तय किया है. खरीफ में 73 लाख और रबी में 20 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जाएगा. छोटे और सीमांत किसानों को खरीद में प्राथमिकता दी जाएगी. जानिए किसानों को कितना एमएसपी मिलेगा.

Odisha paddy procurementOdisha paddy procurement
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 11, 2025,
  • Updated Oct 11, 2025, 1:46 PM IST

ओडिशा सरकार ने 2025-26 खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) के दौरान किसानों से 93 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार ने 93 लाख मीट्रिक टन धान से लगभग 63 लाख मीट्रिक टन चावल हासिल करने का लक्ष्‍य तय किया है. यह लक्ष्य राज्य सरकार की खरीफ मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए खाद्य और धान खरीद नीति का हिस्सा है, जिसे शुक्रवार शाम कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई.

खरीफ सत्र में 73 LMT धान खरीद का लक्ष्‍य

मालूम हो कि धान खरीद खरीफ सत्र 1 अक्टूबर से शुरू हो चुका हैं और यह 30 सितंबर, 2026 तक चलेगा. राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि खरीफ सत्र के दौरान अनुमानित 73 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जाएगी, जबकि शेष 20 लाख मीट्रिक टन रबी सत्र के दौरान खरीदा जाएगा. हालांकि, अगर पंजीकृत किसानों से 'मंडियों' में अधिक धान आता है तो नीति के अनुसार उनकी भी खरीद की जाएगी.

MSP पर होगी धान की खरीद

मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने कहा कि एक कैबिनेट उप-समिति/मंत्रिसमूह/अंतर-मंत्रालयी समिति नीति के कार्यान्वयन की समीक्षा करेगी और ज़रूरत पड़ने पर समग्र लक्ष्य में संशोधन कर सकती है. उन्होंने आगे कहा कि पंजीकृत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के भुगतान पर धान की खरीद की जाएगी.

किसानों को इतना MSP मिलेगा

केंद्र सरकार द्वारा घोषित MSP दरें सामान्य किस्म के लिए 2,369 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-A किस्म के लिए 2,389 रुपये प्रति क्विंटल हैं. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि खरीफ फसल के लिए धान की खरीद नवंबर 2025 से मार्च 2026 तक और रबी फसल के लिए मई से जून 2026 तक होगी. 

जिले इन व्यापक समय-सीमाओं के भीतर अपनी खरीद अवधि निर्धारित करेंगे. यह नीति छोटे और सीमांत किसानों को सरकार को अपना धान बेचने में प्राथमिकता देती है, जिससे ऐसे और अधिक किसानों को खरीद के दायरे में आने में सुविधा होगी.

ओडिशा में मछली बाजार की नींव रखी गई

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भुवनेश्वर में 60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले खुदरा मछली बाजार और संबलपुर जिले के हीराकुंड में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एकीकृत एक्वा पार्क की वर्चुअली आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन परियोजनाओं की आधारशिला रखी और शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उप मुख्यमंत्री केवी सिंह देव और अन्य गणमान्य व्यक्ति राज्य स्तरीय समारोह में मौजूद रहेंगे, जब मोदी राष्ट्रीय राजधानी से 'प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना' और दालों में 'आत्मनिर्भरता मिशन' का शुभारंभ करेंगे. (पीटीआई)

MORE NEWS

Read more!