Garlic Price: मध्‍य प्रदेश की मंडी में 1500 रुपये क्विंटल पहुंचा लहसुन का भाव, अन्‍य राज्‍यों में इतना है दाम

Garlic Price: मध्‍य प्रदेश की मंडी में 1500 रुपये क्विंटल पहुंचा लहसुन का भाव, अन्‍य राज्‍यों में इतना है दाम

मध्‍य प्रदेश की कई मंड‍ियों में दाम 1500 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 5000 रुपये के बीच चल रहे हैं. लेकिन, किसानों ने पिछले कुछ साल के हिसाब से ट्रेंड देखते हुए महंगे दाम मिलने की आस में महंगे मूल्‍य पर बीज खरीदकर बुवाई की, लेकिन बंपर उत्‍पादन और आवक बढ़ने से दाम फिसल गए.

Garlic Mandi RateGarlic Mandi Rate
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 21, 2025,
  • Updated Mar 21, 2025, 7:51 PM IST

मध्‍य प्रदेश में इस बार लहसुन का रकबा बढ़ने से बंपर उत्‍पादन होने से लहसुन बेल्‍ट की मंडियों में कीमतों में बहुत गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले साल के आखिरी में और साल की शुरुआत में जहां थोक कीमतें 400 रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी. अब दाम गिरने से किसानों का बुरा हाल है. मध्‍य प्रदेश की कई मंड‍ियों में दाम 1500 रुपये प्रति क्विंटल से लेकर 5000 रुपये के बीच चल रहे हैं. लेकिन, किसानों ने पिछले कुछ साल के हिसाब से ट्रेंड देखते हुए महंगे दाम मिलने की आस में महंगे मूल्‍य पर बीज खरीदकर बुवाई की, लेकिन बंपर उत्‍पादन और आवक बढ़ने से दाम फिसल गए. अब बड़ी संख्‍या में किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. जानिए मध्‍य प्रदेश की मंडियों में लहसुन का क्‍या भाव चल रहा है…

MP की मंडियों में लहसुन का ताजा भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
उज्‍जैन150057405740
भोपाल200073006900
प‍िपलिया440078007800
आगर, शाजापुर190051253400
इंदौर221465603300
दालौदा30011250110000
नीमच1750124009600
बड़नगर290062006200
सैलाना307057515751
कालापीपल226065404255

अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में लहसुन का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    औसत कीमत (रु./क्विंटल)
राजकोट, गुजरात410068755400
जगाध्री, हरियाणा420060005500
उधमपुर, जम्‍मू-कश्‍मीर800090008500
अथिरंपुझा, केरल830085008400
फाजिल्‍का, पंजाब150002000018000
बनूड़, पंजाब800080008000
सांगली, महाराष्‍ट्र5000100007500

MORE NEWS

Read more!