पूरे देश में टमाटर की कीमतों में आया उछाल सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. 1 सप्ताह पहले बिकने वाला टमाटर अब ₹120 तक जा पहुंचा है. हालांकि इसके पीछे चक्रवाती तूफान बिपारजॉय को कारण माना जा रहा है . दक्षिण भारत के राज्य में टमाटर की फसल को काफी नुकसान हुआ है जिसके चलते कीमतें अब आसमान छूने लगी हैं. लखनऊ स्थित दुबग्गा सब्जी मंडी की व्यापारी का कहना है कि 1 सप्ताह पहले टमाटर का दाम ₹20 प्रति किलो था जो अब ₹100 के पार पहुंच चुका है. टमाटर की महंगाई ने दूसरी सब्जियों के भाव भी बिगाड़ दिए हैं. मंडी में बिकने वाली धनिया, मिर्च, अदरक, तोराइ,लहसुन के दामों में तेजी आई है. वही इन सब्जियों की महंगा होने से आम आदमी की रसोई का बजट अब बढ़ चुका है.
टमाटर के दाम सेंसेक्स की तरह बढ़ने लगे हैं. दिल्ली से लेकर सभी प्रमुख शहरों में टमाटर के दाम ₹100 को पार कर चुके हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टमाटर के दाम ₹120 से भी ऊपर पहुंच चुके हैं. वही 1 सप्ताह पहले मंडी में टमाटर का भाव ₹20 प्रति किलो था . वही सब्जी की व्यापारी राजेश अग्रवाल का कहना है की बारिश के चलते सब्जियों की फसल को नुकसान हुआ है जिसके कारण दूसरे राज्यों से आने वाली सब्जियां अब महंगी हो गई है. वही किसान के खेत में जायद फसल के अंतर्गत बोई जाने वाली सब्जियां की फसल खत्म हो चुकी है. वहीं अब खरीफ के तहत नई सब्जियों को किसानों ने लगाया है जिससे उत्पादन आने में अभी 1 महीना का समय लग सकता है.
ये भी पढ़ें Paddy Variety : धान की ये किस्म है कमाल, बंजर जमीन पर भी मिलेगी भरपूर पैदावार
बाजार में केवल टमाटर ही महंगा नहीं है बल्कि अदरक ,धनिया ,लहसुन जैसी सब्जियां भी काफी महंगी बिक रही है. लखनऊ में टमाटर जहां ₹120 प्रति किलो बिक रहा है तो वही तोराइ ₹40 प्रति किलो के भाव में बिक रही है जबकि अदरक के दाम ₹240 प्रति किलो है. लखनऊ के बाजार में इन सब्जियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी.
सब्जी 1सप्ताह पहले भाव/किलो वर्तमान भाव
टमाटर 20 रुपये 120 रुपये
तोराइ 10 रुपये 40 रुपये
धनिया 60 रुपये 100 रुपये
अदरक 120 रुपये 240 रुपये
हरी मिर्च 30 रुपये 80 रुपये
लहसुन 80 रुपये 120 रुपये
प्याज 8 रुपये 16 रुपये
लखनऊ के बाजार में सब्जी महंगा होने से सबसे ज्यादा असर रसोई के बजट पर पड़ा है. सब्जी खरीदने पहुंची नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि इन दिनों सब्जी के दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं. इतने दाम नहीं बढ़ने चाहिए. वहीं दूसरी महिला ग्राहक प्रियंका का कहना है कि परिवार में 6 लोग हैं. वही रोजाना ₹50 तक की सब्जी से काम चल रहा था लेकिन अब सब्जी का बजट ₹100 तक पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें :Monsoon 2023: देश के इन 15 राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मछुआरों के लिए जारी हुआ अलर्ट