
साउथ इंडिया टी प्रमोशन ग्रुप का एक हाई-लेवल डेलिगेशन गुजरात के बाजार में दक्षिण भारत की चाय को बढ़ावा देने के लिए अहमदाबाद में है. इस दौरान साउथ इंडिया टी प्रमोशन ग्रुप के कन्वीनर दीपक शाह ने कहा कि वे देश के इस पश्चिमी हिस्से में साउथ इंडियन चाय की मार्केटिंग के लिए रविवार सुबह गुजरात टी ट्रेडर्स एसोसिएशन के 300 से ज़्यादा सदस्यों के साथ बातचीत कर रहे हैं. बता दें कि गुजरात नॉर्थ इंडियन चाय के सबसे बड़े खरीदारों में से एक है और वे साउथ से बहुत कम मात्रा में चाय खरीदते हैं.
दीपक शाह ने कहा कि इस दौरे का मकसद उनकी खरीदारी की मात्रा बढ़ाना है. उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार 'बिज़नेसलाइन' को बताया कि इस अहम मीटिंग से दक्षिण भारतीय चाय खरीदने के पैटर्न में एक बड़ा बदलाव आने और क्षेत्रों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत होने की उम्मीद है. गिरीश नायर की अध्यक्षता वाले इस ग्रुप में कोयंबटूर के टी ट्रेड एसोसिएशन, कोचीन टी ट्रेड एसोसिएशन, UPASI और फेडरेशन ऑफ टी ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि शामिल हैं, जो गुजरात के चाय व्यापारियों से मिलेंगे और साथ ही एक टी टेस्टिंग सेशन और दूसरी इंटरैक्टिव मीटिंग भी आयोजित करेंगे.
गौरतलब है कि साउथ इंडिया टी प्रमोशन ग्रुप ने पहले हैदराबाद और मुंबई में चाय एसोसिएशन के साथ सफल इंटरैक्टिव मीटिंग की थीं, जिनके अच्छे नतीजे मिले थे. अंग्रेजी अखबार, 'बिजनेसलाइन' की एक रिपोर्ट में शाह ने कहा कि हम जल्द ही साउथ इंडियन चाय को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में भी इसी तरह के दौरे करेंगे.
बता दें कि गुजरात का चाय बाजार खपत और व्यापार, दोनों के लिहाज़ से देश के सबसे बड़े बाजारों में गिना जाता है. गुजरात देश के टॉप 5 चाय उपभोक्ता राज्यों में शामिल है और अनुमान के मुताबिक गुजरात में हर साल 70–80 हजार टन से ज्यादा चाय की खपत होती है. अकेले अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट जैसे शहरों में लाखों कप चाय रोज पी जाती है. राज्य में पैकेट चाय के साथ-साथ खुली चाय का भी बड़ा बाजार है, खासकर होलसेल मंडियों में. गुजरात खुद चाय उत्पादन वाला राज्य नहीं है, गुजरात की 60–65% चाय असम से आती है. वहीं करीब 8–10% चाय दक्षिण भारत के नीलगिरी से आती है. यह चाय खुशबू के लिए जानी जाती है और प्रीमियम ब्लेंड में मिलाई जाती है. दक्षिण भारत से चाय की यही खरीद बढ़ाने का मकसद लेकर साउथ इंडिया टी प्रमोशन ग्रुप गुजरात आया है.
ये भी पढ़ें-