PM Modi Speech: "सबका मुंह होगा मीठा," नए GST पर किसानों से लेकर मिडिल क्लास को पीएम मोदी ने दिया ये संदेश

PM Modi Speech: "सबका मुंह होगा मीठा," नए GST पर किसानों से लेकर मिडिल क्लास को पीएम मोदी ने दिया ये संदेश

जीएसटी की घटी हुई दरें लागू होने से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, युवा, दुकानदार, व्यापारी को बहुत फायदा होने वाला है. पीएम मोदी ने स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की जोरदार वकालत की और कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार भारत की विकास गाथा को गति देंगे.

Prime Minister Narendra Modi.Prime Minister Narendra Modi.
क‍िसान तक
  • नई दिल्ली,
  • Sep 21, 2025,
  • Updated Sep 21, 2025, 6:21 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि कल से देश में नया नेक्स्ट जेनेरेशन जीएटी लागू किया जाएगा. 22 सितंबर से, जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे. हर नागरिक के लिए जीएसटी लाभों की एक नई लहर आ रही है. नवरात्रि के पहले दिन से, नए जीएसटी लागू हो जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि कल से, जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो रहा है, जिससे आपकी अधिक बचत होगी और अपनी मनचाही चीज़ें खरीदना आसान हो जाएगा. बचत का यह उत्सव समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने और सभी के लिए व्यापक वित्तीय लाभ सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है.

'किसानों से लेकर मिडिल क्लास को बहुत फायदा'

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये जीएसटी सुधार भारत की विकास गाथा को गति देंगे, व्यापार करने में आसानी बढ़ाएंगे, अधिक निवेश आकर्षित करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक राज्य राष्ट्र के विकास में समान भागीदार बने. 2017 में, भारत ने जीएसटी सुधारों को लागू करके एक परिवर्तनकारी यात्रा शुरू की, जिससे एक युग का अंत हुआ और इसके आर्थिक इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के गरीब, मध्यम वर्गीय लोग, नई मिडिल क्लास, युवा, किसान, महिलाएं, युवा, दुकानदार, व्यापारी, उद्यमी सभी को ये बचत उत्सव का बहुत फायदा होगा. यानी, त्योहारों के इस मौसम में सभी का मुंह मीठा होगा.

'एक राष्ट्र-एक कर' का सपना साकार

पीएम मोदी ने आगे कहा कि नए जीएसटी सुधार लागू हो रहे हैं. अब केवल 5% और 18% के टैक्स स्लैब ही रहेंगे. हमने "एक राष्ट्र, एक कर" लागू करके भारत को दर्जनों करों से मुक्त कर दिया है. भारत की वर्तमान ज़रूरतों और भविष्य की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए, नए जीएसटी सुधार लागू हो रहे हैं. पीएम ने कहा कि जीएसटी ने 'एक राष्ट्र-एक कर' के सपने को साकार किया. उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार करों/टोलों के जाल ने व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए कठिनाइयां पैदा की थीं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की जोरदार वकालत की और कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार भारत की विकास गाथा को गति देंगे, व्यापार करने में आसानी बढ़ाएंगे और अधिक निवेशकों को आकर्षित करेंगे. 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट और जीएसटी सुधारों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह गरीबों, नव-मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग के लिए "दोहरा लाभ" है.

'देश में शुरू होने जा रहा बचत उत्सव'

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मैं देश के कोटि-कोटि परिवारजनों को नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स की और इस बचत उत्सव की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ये रिफॉर्म्स भारत की ग्रोथ स्टोरी को एक्स्लेरेट करेगी. कारोबार को और आसान बनाएंगे और हर राज्य को विकास की दौड़ में बराबरी का साथी बनाएंगे. उन्होंने देश के लोगों से स्वदेशी सामान बेचने और खरीदने में गर्व महसूस करने का आग्रह किया.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब भारत ने 2017 में GST सुधार की शुरुआत की, तो इसने एक पुराने इतिहास को बदलने और एक नए इतिहास के निर्माण की शुरुआत की. दशकों से, हमारे देश के लोग और हमारे देश के व्यापारी विभिन्न करों के जाल में उलझे हुए थे. ऑक्ट्रॉय, प्रवेश कर, बिक्री कर, उत्पाद शुल्क, वैट, सेवा कर... ऐसे दर्जनों कर हमारे देश में थे. एक शहर से दूसरे शहर में सामान भेजने के लिए, हमें अनगिनत जांच चौकियों को पार करना पड़ता था." 

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!