झारखंड में पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटी बीजेपी, इन मुद्दों पर जनता को लुभाने का है प्रयास

झारखंड में पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटी बीजेपी, इन मुद्दों पर जनता को लुभाने का है प्रयास

बीजेपी ने झारखंड में शुरू से ही जीत की बिसात बिछानी शुरू कर दी थी. शुरुआत से ही बीजेपी ने यहां पर आदिवासी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे. इसी प्रयास के तहत पार्टी ने राज्य के एक बड़े आदिवासी चेहरे और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अपने पाले में किया.

बीजेपी (सांकेतिक तस्वीर)बीजेपी (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 04, 2024,
  • Updated Oct 04, 2024, 4:44 PM IST

झारखंड में चुनावी तैयारी अब जोर पकड़ चुकी है. सभी दलों के नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जीत की रणनीति बनाने में और जनता के बीच जाकर उन्हें अपने पाले में करने में जुट गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए झारखंड नाक का सवाल बन चुका है. यही कारण है कि बीजेपी ने यहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के सरायकेला और हजारीबाग में दो बड़ी रैलियां कर चुके हैx. इसके अलावा अन्य बड़े नेताओं का भी लगातार झारखंड दौरा जारी है. 

बीजेपी ने यहां शुरू से ही जीत की बिसात बिछानी शुरू कर दी थी. शुरुआत से ही बीजेपी ने यहां पर आदिवासी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे. इसी प्रयास के तहत पार्टी ने राज्य के एक बड़े आदिवासी चेहरे और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अपने पाले में किया. इसके अलावा लोबिन हेम्ब्रम और अब एनसीपी विधायक कमलेश सिंह भी बीजेपी के पाले में आ गए हैं. इस बीच बीजेपी कई बेराजगारी, भ्रष्टाचार, विकास और बांग्लादेशी घुसपैठ को इस चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाने की जुगत में है क्योंकि इसकी काट जेएमएम के पास भी नहीं है. 

ये भी पढ़ेंः Haryana Election: प्रचार अभियान खत्म, 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर होगा मतदान

सरकार पर कोयला घोटाले का आरोप

इस बीच बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने धनबाद में कोयला घोटाला का मामला उठाया है. इसका आरोप उन्होंने राज्य की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सरकार पर लगाया है. ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोयला घोटाला हुआ है और सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. नए रिकॉर्ड बन गए हैं. इसकी जांच होगी और इसका जवाब हेमंत सोरेन को देना होगा. बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि हेमंत सोरेन ने कोयला जैसे महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधनों की लूट की और राज्य की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का काम किया है. 

ये भी पढ़ेंः PM Modi का झारखंड दौरा आज, 83300 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की देंगे सौगात

पीएम मोदी ने उठाया घुसपैठ का मुद्दा

वहीं हजारीबाग में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने फिर से संथाल में हो रहे बांग्लादेशी घुसपैठ का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की संख्या घट रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की जेएमएम गठबंधन वाली सरकार वोट बैंक की राजनीति के लिए राज्य की पहचान, संस्कृति और विरासत को घुसपैठियों के जरिए खत्म करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की गठबंधन वाली सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है और झारखंड में माटी बेटी रोटी की रक्षा करने का और परिवर्तन का समय आ गया है. बता दें कि बीजेपी के हर नेता हर मंच से इस मुद्दे को उठा रहे हैं. 
 

 

MORE NEWS

Read more!