दिवाली से पहले भारत माता की दीये से छवि उकेर बना विश्व रिकॉर्ड

दिवाली से पहले भारत माता की दीये से छवि उकेर बना विश्व रिकॉर्ड

पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में दीये की मदद से अखंड भारत माता की छवि बनाकर बनाया गया विश्व रिकॉर्ड. एक दीप भारत माता नामक कार्यक्रम के तहत भागलपुर के शिल्पकारों ने उकेरा भारत माता की छवि.

पटना के वेटनरी कॉलेज में 11 लाख 11 हजार दीये से अखंड भारत माता की छवि उकेरी गई. फोटो -किसान तक पटना के वेटनरी कॉलेज में 11 लाख 11 हजार दीये से अखंड भारत माता की छवि उकेरी गई. फोटो -किसान तक
अंक‍ित कुमार स‍िंह
  • PATNA,
  • Nov 05, 2023,
  • Updated Nov 05, 2023, 12:52 PM IST

दिवाली से ठीक 8 दिन पहले पटना के वेटनरी कॉलेज में 11 लाख 11 हजार दीये से अखंड भारत माता की छवि उकेरी गई. जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक ऑफ इंडिया में दर्ज किया गया.  इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय मंत्री  अश्विनी कुमार चौबे के नेतृत्व में किया गया. जिसका शुभारंभ बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया. भागलपुर के शिल्पकारों द्वारा करीब 48 घंटों के मेहनत के बाद मोजेक आर्ट की मदद से  उकेरी गई .केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि विश्व में पहला इस तरह का आयोजन किया गया है. जहां अखंड माँ भारती की छवि को मोजेक आर्ट की मदद से बनाई गई है. माँ भारती की छवि को भागलपुर के निखिलम आर्ट कुटीर के पांच शिल्पकारों एवं पैंतीस अन्य मजदूरों की मदद से बनाया गया.

भारत माता की छवि को भागलपुर के निखिलम आर्ट कुटीर के पांच शिल्पकारों की मदद से बनाई गई. फोटो -किसान तक

बता दें कि श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर और मिशन वन्देमातरम् फाउंडेशन बैनर के तले  मेरे देश की धरती”- एक दीप भारत माता के नामक कार्यक्रम  “मां भारती दीप यज्ञ” के रूप में दो दिवसीय समारोह आयोजित किया गया है, जो पांच नवंबर तक चलेगा. वहीं भारत माता की छवि को 270 फिट लंबा और 150 फीट चौड़ा बारह रंगों की मदद बनाई गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में चल रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की पूर्णाहुति के मौके पर बिहार के शहीद व स्वतंत्रता सेनानी के करीब 100 परिवार जनों को राज्यपाल के द्वारा सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें-Agriculture Loan: दिवाली से पहले किसानों को मिला बड़ा तोहफा, अब 3 प्रतिशत की दर से मिलेगा कृषि लोन

पटना की धरती पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

राज्यपाल राजेंद्र  विश्वनाथ आर्लेकर में कहा कि तेरह करोड़ बिहारवासियों के दिल में देशभक्ति का दीप जलना चाहिए. वहीं राज्यपाल ने वीर नारियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के संयोजक अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि 11 लाख 11 हजार रंगीन दीपों से अखंड भारत माता की ज्योति छवि बनाई गई. ड्रोन तकनीक के सहारे निर्मित यह कलाकृति ने विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. वहीं वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़  इंडिया बुक की चीफ एजुकेटर सुषमा नार्वेकर व सीनियर ऐजुकेटर संजय नार्वेकर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया.

ये भी पढ़ें-बिहार का ये किसान पोल्ट्री और बागवानी से कर रहा चालीस लाख की कमाई, पढ़ें Success Story

बिहार के शिल्पकारों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भागलपुर के निखिलम आर्ट कुटीर के हेड अनिल कुमार कहते हैं कि उनके अन्य चार साथियों की मदद से माँ भारती की अखंड छवि को मोजेक आर्ट की मदद से बनाई गई है. वहीं दीपों की मदद से बनाया जाने वाला इस तरह की छवि विश्व में पहली है. आगे उन्होंने ने बताया कि उन्होंने इससे पहले भी दो अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके है. जिसमें भागलपुर में भगवान राम के  शौर्य रूप को दिखाया गया था. इसके साथ ही बक्सर में तड़का वध की छवि बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया गया.

MORE NEWS

Read more!