हर देश का अपना एक राष्ट्रीय प्रतीक होता है. इसमें उस देश के राष्ट्रीय ध्वज से लेकर फल और सब्जी तक शामिल होते हैं. जैसे भारत का राष्ट्रीय सब्जी कद्दू और राष्ट्रीय फल आम है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी और राष्ट्रीय फल का नाम क्या है? आज जान लीजिए इसी सवाल का जवाब क्योंकि एक जवाब ऐसा भी है जो आपको हैरान कर देगा. आपको बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी भिंडी है. पाकिस्तान में लोग इसे भेंडी के नाम से जानते हैं. भारत से लेकर पाकिस्तान तक लोग भिंडी खाने के शौकीन हैं. वहीं अगर बात की जाए पाकिस्तान के राष्ट्रीय फल की तो इसका नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं पाकिस्तान के राष्ट्रीय फल का नाम.
पाकिस्तान और भारत जिसके रिश्ते तो एक से नहीं हैं. लेकिन आपको पाकिस्तान के राष्ट्रीय फल का नाम जानकर हैरानी होगी क्योंकि पाकिस्तान का भी राष्ट्रीय फल वही है जो भारत का है. यानी आम... है ना हैरानी वाली बात. जिन दो देशों की सीमाएं अलग-अलग हैं उन दोनों देशों का राष्ट्रीय फल एक ही है.
ये भी पढ़ें:- ये हैं गाजर की पांच उन्नत किस्में, पैदावार के साथ ही कमाई बढ़ाने में भी हैं मददगार
पाकिस्तान में भी भारत की तरह ही आम को खूब पसंद किया जाता है क्योंकि आम फलों का राजा भी है. वहीं आमों की चाहत के लिए मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब ने एक बार कहा था कि आमों में बस दो खूबियां होनी चाहिए, एक तो वो मीठे हों और दूसरा वो ढेर सारे हों.
अगर दोनों देशों के आम की बात करें तो आम भारत के मलीहाबाद का अच्छा है या पाकिस्तान के शहर मुल्तान का? यह सवाल अक्सर लोगों के लिए वैसा ही होता है जैसे क्रिकेट में 'विराट कोहली बेहतर हैं या बाबर आज़म' एशियाई देशों में ये दोनों ही देश आम के लिए काफी मशहूर हैं. दुनिया का चालीस प्रतिशत आम भारत में होता है लेकिन निर्यात के मामले में पाकिस्तान और भारत लगभग बराबर हैं. पाकिस्तान के आम के लिए कहा जाता है कि मुल्तान वालों से दोस्ती ही इसलिए करते हैं क्योंकि यहां के आम मशहूर हैं. पाकिस्तानी आम की बात करें तो यहां का आम दुनिया भर के आमों से स्वाद और रंग-रूप में अलग होता है.