मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग और उड़द की खरीद की तारीख घोषित कर दी है. खरीद प्रक्रिया 24 जून 2024 से शुरू हो गई है, जो 31 जुलाई तक जारी रहेगी. मूंग की खरीद 32 जिलों में और उड़द की खरीद 10 जिलों में की जाएगी. इसके लिए खरीद केंद्र सक्रिय कर दिए गए हैं. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्य प्रदेश ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.
कृषि विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मूंग की खरीदी नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकला, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, भर, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, इंदौर और बालाघाट जिले में की जाएगी. इसी प्रकार उड़द की खरीदी जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया, सिवनी और बालाघाट में की जाएगी.
ये भी पढ़ें: फसल बीमा कराया है तो इन 4 स्टेप्स में जानें आवेदन की स्थिति, मुआवजे की भी मिलेगी जानकारी
खरीद केंद्रों पर सप्ताह में पांच दिन (सोमवार से शुक्रवार) सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खरीद की जाएगी. केंद्रों पर शाम 6 बजे तक तौल पर्ची जारी की जाएगी. जिन किसानों की उपज अपरिहार्य कारणों से सोमवार से शुक्रवार तक नहीं तौली जा सकी, उनकी उपज शनिवार को तौली जाएगी. भारत सरकार ने पिछले दिनों विपणन वर्ष 2024-25 के लिए मूंग और उड़द का समर्थन मूल्य बढ़ाने की घोषणा की थी. सरकार ने मूंग पर 8558 प्रति क्विंटल और उड़द पर 6950 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया है. इसी मूल्य पर खरीद केंद्रों पर किसानों से खरीद की जाएगी.
ये भी पढ़ें: FCI का गेहूं खरीद आंकड़ा पिछले साल के पार पहुंचा, 775 लाख टन धान खरीद, DBT के जरिए किसानों को भुगतान
जानकारों का कहना है कि उड़द की खरीद में सरकारी एजेंसियों को कोई खास सफलता मिलने की उम्मीद नहीं है क्योंकि इसका खुले बाजार में भाव सरकारी समर्थन मूल्य से अधिक है. जिन इलाकों में मूंग का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम है, वहां इसकी सरकारी खरीद हो सकती है.