यूपी पुलिस के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू, 52 हजार कॉस्टेबल भर्ती की तैयारी, जनवरी में आ सकता है नोटिफिकेशन 

यूपी पुलिस के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती शुरू, 52 हजार कॉस्टेबल भर्ती की तैयारी, जनवरी में आ सकता है नोटिफिकेशन 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) 500 से ज्यादा कांस्टेबल पदों पर भर्ती कर रहा है. जबकि, 52 हजार कॉन्स्टेबल पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने की तैयारी चल रही है. जनवरी में 52 हजार सिपाही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है.

UP Police Recruitment 2023 UP Police Recruitment 2023
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Dec 21, 2023,
  • Updated Dec 21, 2023, 6:44 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 500 से ज्यादा कांस्टेबल के पदों पर भर्ती शुरू कर दी है. जबकि, 52 हजार कॉन्स्टेबल पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने की तैयारी चल रही है. अनुमान है कि जनवरी में 52 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. योग्य युवा उम्मीदवार पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अप्लाई कर सकेंगे. 

52,699 कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए नोटीफिकेशन 

उत्तर प्रदेश सरकार ने जून में सोशल मीडिया पोस्ट में 35 हजार से अधिक पदों पर पुलिस भर्ती की जानकारी शेयर की थी. लेकिन, भर्ती प्रक्रिया में देरी के बाद अब पदों की संख्या बढ़ाकर 52,699 कर दी गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जनवरी के दूसरे सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी करने की संभावना है. उसके बाद ही आवेदन और परीक्षा तिथियों का खुलासा होगा. 

चार चरणों में पुलिस भर्ती परीक्षा होगी 

रिपोर्ट के अनुसार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में चार चरण होंगे. लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल टेस्ट होगा. फिजिकल टेस्ट में शारीरिक दक्षता, ऊंचाई, दौड़ आदि की परीक्षा ली जाएगी. अंत में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. 

योग्य युवा ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे 

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड वर्तमान में योग्य उम्मीदवारों से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगेगा. युवा अभ्यर्थी यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. माना जा रहा है कि 25 लाख से ज्यादा युवा पुलिसी कॉन्सटेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

वर्तमान में 546 कॉस्टेबल पदों पर चल रही भर्ती 

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड स्पोर्ट्स कोटा के तहत 546 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती कर रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस कुशल खिलाड़ियों की भर्ती के तहत कुल पदों में 350 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए निर्धारित हैं और 196 पदों पर महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन 01 जनवरी 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे.
 

ये भी पढ़ें - 

 

MORE NEWS

Read more!