अब तक 4.60 करोड़ से ज्यादा फार्मर आईडी तैयार, जमीन बिक्री पर तत्काल किसान रजिस्ट्री में होगा अपडेट

अब तक 4.60 करोड़ से ज्यादा फार्मर आईडी तैयार, जमीन बिक्री पर तत्काल किसान रजिस्ट्री में होगा अपडेट

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, किसान लंगड़ की समस्याओं को कांग्रेस ने कभी नहीं समझा. किसानों की तकलीफ को प्रधानमंत्री मोदी ने समझकर डिजिटल कृषि मिशन बनाया. अब तक 4.60 करोड़ से ज्यादा फार्मर आईडी बन चुकी है. जमीन बिक्री पर तत्काल किसान रजिस्ट्री में अपडेट होगा कि ये शिवराज के नाम नहीं, गिरिराज के नाम है.

Shivraj Singh ChauhanShivraj Singh Chauhan
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • Mar 28, 2025,
  • Updated Mar 28, 2025, 8:06 PM IST

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान, पूर्व की सरकारों के समय का किसानों का दर्द प्रकट करते हुए कहा कि एक बहुत बड़े उपन्यासकार श्रीलाल शुक्ल थे, जिन्होंने राग दरबारी उपन्यास लिखा था. उसमें एक पात्र था “किसान लंगड़”. वो लंगड़ अपने खेत की नकल प्राप्त करने के लिए तहसील जाता है. एक नहीं अनेक दिनों तक वो एक अधिकारी के पास-फिर दूसरे अधिकारी के पास. एक विभाग के पास-दूसरे विभाग के पास. फिर तीसरे विभाग के पास भटकता रहता है और अंततः उसे नकल नहीं मिलती. उस “लंगड़” की तकलीफ को कभी सामने वालों (विपक्ष) ने नहीं समझा. कांग्रेस ने आजादी के वर्षों बाद तक देश में शासन किया, लेकिन कभी किसानों की तकलीफ को नहीं समझा. इस तकलीफ को हमारे विजनरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा और डिजिटल कृषि मिशन बनाकर किसानों की सारी दिक्कतें समाप्त करने का फैसला किया.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसान रजिस्ट्री के दौरान कुछ समस्याएं आती हैं, तो उनके समाधान के लिए शिकायत निवारण तंत्र कार्य करता है, जिसमें किसान मोबाइल या वेब एप्लिकेशन का उपयोग कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये क्रांतिकारी कदम भारत के किसानों की जिंदगी बदलकर रख देगा. अब तक 4 करोड़ 60 लाख से ज्यादा फार्मर ID बन चुकी है. किसी किसान ने अपनी जमीन बेच दी किसी ओर को, तो तत्काल किसान रजिस्ट्री में अपडेट हो जाएगा कि ये जमीन शिवराज के नाम नहीं, गिरिराज के नाम है. 

ये भी पढ़ें: SKM ने 'दमन विरोधी दिवस' मनाया, 29 मार्च की मीटिंग में तैयार होगा आगे का एक्शन प्लान

'हम जो कहते हैं, वो करते हैं'

शिवराज सिंह ने कहा कि एक प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं एक रुपये भेजता हूं तो 15 पैसा पहुंचता है. लेकिन आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी एक क्लिक करते हैं और 9 करोड़ 80 लाख किसानों के खाते में सीधा पैसा पहुंच जाता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वितरण के कार्यक्रम में किसान सामने मोबाइल दिखाकर कहता है, पैसा खाते में आ गया. ये डिजिटल क्रांति के कारण संभव हुआ है. शिवराज सिंह ने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं, ये मोदी जी और एनडीए के नेतृत्व में भाजपा का मूलमंत्र है. लेकिन आजकल के राजनीतिक दल झूठे वादे कर, किसान, राज्य और जनता के साथ धोखा करते हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के किसानों को किसान पहचान पत्र के रूप में बहुत उपयोगी सौगात दी है. डिजिटल फसल सर्वेक्षण से कृषि के लाभ के सही वितरण में मदद मिलती है. इससे स्पष्ट रूप से पता चल जाता है कि किसान ने कौन सी फसल बोई है. किसान रजिस्ट्री के दौरान कुछ समस्याएं आती हैं, तो उनके समाधान के लिए शिकायत निवारण तंत्र कार्य करता है, जिसमें किसान मोबाइल या वेब एप्लिकेशन का उपयोग कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. उन्होंने बताया-किसान रजिस्ट्री को राज्य में राजस्व रिकार्ड से जोड़ा गया है जिससे तत्काल अपडेट हो सके, ताकि जमीन की वास्तविक स्थिति की जानकारी रहे.

ये भी पढ़ें: जगजीत डल्लेवाल का अनशन समाप्त नहीं, किसान नेता बोले-सरकारी तंत्र फैला रहा अफवाह

किसानों की आय बढ़ाने पर ध्यान

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि डिजिटल धोखाधड़ी और किसानों के डाटा के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार द्वारा अनेक उपाय किए गए हैं. डिजिटल क्रांति से सेवाओं में और योजनाओं का लाभ देने में क्रांतिकारी परिवर्तन किया जा सकता है. किसानों का ये डाटा निजी डाटा है, जब तक किसान डाटा साझा करने के लिए अपनी स्पष्ट सहमति नहीं देता है, तब तक इसे साझा नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़े, इसके लिए मोदी सरकार निरंतर कई उपाय कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

 

MORE NEWS

Read more!