Tomato Price: टमाटर के दाम पर Shilpa Shetty को भी याद आई धड़कन, शेयर किया ऐसा वीडियो हैरान रह गए फैंस

Tomato Price: टमाटर के दाम पर Shilpa Shetty को भी याद आई धड़कन, शेयर किया ऐसा वीडियो हैरान रह गए फैंस

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने फैंस के लिए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. जिस वीडियो में टमाटर शिल्पा को अपने करीब आने और छूने से रोक रहा है. जिसे देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.

आखिर क्यों टमाटर ने लगाई शिल्पा की क्लास!आखिर क्यों टमाटर ने लगाई शिल्पा की क्लास!
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jul 21, 2023,
  • Updated Jul 21, 2023, 11:58 AM IST

शिल्पा शेट्टी जो न केवल अपने किरदार के लिए बल्कि अपने अनोखे शौक और पसंद के कारण भी लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं. शिल्पा को न सिर्फ फिल्मों में काम करना पसंद है बल्कि वह अपनी जिंदगी में भी बहुत कुछ करना चाहती हैं और करती हैं. आप सभी ने शिल्पा का योगा और किचन गार्डनिंग के प्रति प्रेम तो देखा ही होगा. यही वजह है कि उनके फैंस उन्हें इतना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं, इन्हीं वजहों से शिल्पा शेट्टी भी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ अपलोड करती रहती हैं.

ऐसे में हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने टमाटर की कीमत पर तंज कसते हुए अपने फैन्स के लिए एक फनी वीडियो डाला है. क्या है उस विडियो में आइए जानते हैं. 

टमाटर ने लगाई शिल्पा को फटकार!

शिल्पा ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपनी 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्म धड़कन का एक सीन फैंस के साथ शेयर किया है. वीडियो में शिल्पा एक किराने की दुकान में नजर आ रही हैं जहां वह एक टमाटर चुनती हैं और जैसे ही वह उसे खाने वाली होती हैं, टमाटर शिल्पा की फिल्म के डायलॉग बोलता है. वीडियो में शिल्पा का डायलॉग है, ''तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, खबरदार जो मुझे छूने की कोशिश की. किस हक से तुमने मुझे छुआ, तुम्हारा कोई हक नहीं है मुझपे.

वीडियो पर फॉलोअर्स ने अजीब कमेंट्स किए

वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा है, 'टमाटर के दाम मेरी धड़कन बढ़ा रहे हैं.' शिल्पा के वीडियो ने फैन्स को जहां हसाने का काम किया. वहीं कई फॉलोअर्स ने विडियो पर कमेंट कर शिल्पा को खुश करने का काम कर रहे हैं. शिल्पा के एक फैन ने विडियो पर कमेंट किया कि आपके लिए तो सोने के टमाटर भी सस्ते हैं.

जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएंगी शिल्पा

शिल्पा शेट्टी जल्द अपने फैंस के लिए फिल्म लेकर आ रही हैं. शिल्पा जल्द ही फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की ओटीटी डेब्यू इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगी. इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आएंगे. इसके अलावा शिल्पा कन्नड़ फिल्म केडी का भी हिस्सा होंगी, जिसमें वह सत्यवती की भूमिका निभा रही हैं.


 

MORE NEWS

Read more!