SBI Loan: एसबीआई ने लोन को महंगा किया, आज से ब्याज दरें बढ़ाईं, ज्यादा चुकानी होगी ईएमआई

SBI Loan: एसबीआई ने लोन को महंगा किया, आज से ब्याज दरें बढ़ाईं, ज्यादा चुकानी होगी ईएमआई

सरकारी बैंक एसबीआई की देशभर में ब्रांच हैं और ग्रामीण से लेकर किसान, नौकरीपेशा और व्यापारी समेत हर वर्ग के खाते एसबीआई में हैं. बैंक ने लोन की ब्याज दरें बढ़ाकर लोनधारकों की मुश्किल बढ़ा दी है. बैंक के मौजूदा लोनधारकों को अधिक ईएमआई चुकानी होगी. जबकि, नए लोन आवेदकों को महंगी दर पर लोन हासिल होगा.

भारतीय स्टेट बैंक ने 15 नवंबर 2023 से नई ब्याज दरों को प्रभावी कर दिया है. भारतीय स्टेट बैंक ने 15 नवंबर 2023 से नई ब्याज दरों को प्रभावी कर दिया है.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Nov 15, 2023,
  • Updated Nov 15, 2023, 4:02 PM IST

सरकारी बैंक एसबीआई की देशभर में ब्रांच हैं और ग्रामीण से लेकर किसान, नौकरीपेशा और व्यापारी समेत हर वर्ग के खाते एसबीआई में हैं. बैंक ने अब अपने हजारों ग्राहकों को झटका देते हुए लोन को महंगा कर दिया है. बैंक के इस फैसले से मौजूदा लोनधारकों को अधिक ईएमआई चुकानी होगी. जबकि, नए लोन आवेदकों को महंगी दर पर लोन हासिल होगा. बैंक ने आज यानी 15 नवंबर से एमसीएलआर दरों को रिवाइज किया है, जिसके परिणाम में लोन पर लागू होने वाला इंटरेस्ट रेट बढ़ गया है. इस बीच बैंक ने अलग-अलग सीबिल स्कोर वाले आवेदकों को कुछ छूट देने की घोषणा भी की है. 

एमसीएलआर में बदलाव से ब्याज दर घटती-बढ़ती है 

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक की ताजा फंड बेस्ड मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) 15 नवंबर 2023 से बढ़ाकर प्रभावी कर दिया है. एमसीएलआर वह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर कोई भी बैंक किसी ग्राहक को लोन दे सकता है. एमसीएलआर दर में बदलाव से लोन पर लागू ब्याज दरें बढ़ती और घटती हैं. बता दें कि एसबीआई ने पिछले महीने से एमसीएलआर दरें में कोई बदलाव नहीं किया था पर अब यह दरें बढ़ा दी हैं. 

एसबीआई की ताजा एमसीएलआर दर 

एमसीएलआर आधारित ब्याज दरें अब 8 फीसदी से 8.75 फीसदी के बीच कर दी गई हैं. ओवरनाइट एमसीएलआर दर 8 फीसदी है, जबकि एक महीने और तीन महीने के टेन्योर के लिए एमसीएलआर दर 8.15 फीसदी है. छह महीने के टेन्योर पर एमसीएलआर 8.45 फीसदी कर दी गई है. जबकि, सबसे ज्यादा ग्राहकों पर लागू होने वाले एक साल के टेन्योर पर एमसीएलआर अब 8.55 फीसदी हो गया है. दो साल और तीन साल की अवधि के लिए एमसीएलआर क्रमशः 8.65 फीसदी और 8.75 फीसदी है. 

एमसीएलआर दर बढ़ने से किस तरह का लोन महंगा हुआ 

एसबीआई के एमसीएलआर दरों में बढ़ोत्तरी के चलते इससे ऑटो लोन और पर्सनल लोन की ब्याज दरें महंगी हो गई हैं. इसका मतलब है कि इस तरह के लोन के मौजूदा ग्राहकों की मासिक किस्त जाने वाली रकम बढ़ जाएगी. 

होम लोन ब्याज दर पर छूट 

एसबीआई की होमलोन ब्याज दरें ईबीएलआर से जुड़ी हैं और यह फरवरी से बिना बदलाव के 9.15%+CRP+BSP बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें - Sahara Refund Portal: सुब्रत रॉय का निधन, सहारा कंपनियों में फंसा 2.5 करोड़ लोगों का पैसा कौन देगा? जानिए 

बेहतर सिबिल स्कोर पर ब्याज दर में छूट दे रहा बैंक 

  1. एसबीआई ने 750-800 और उससे अधिक के सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों के लिए  9.15% पर 55 बीपीएस की छूट दी है, जिसके बाद उन पर प्रभावी ब्याज दर 8.60% रहेगी. 
  2. 700-749 के बीच सिबिल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को 65 बीपीएस की छूट का लाभ दिया जा रहा है. जिसके बाद 9.35% ब्याज दर घटकर 8.70% प्रभावी होगी. 
  3. 650-699 के बीच सिबिल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को कोई रियायत नहीं मिलेगी और 550-649 (ईबीआर+0.50%) के बीच सिबिल स्कोर के लिए 9.45% (ईबीआर-0.30%) और 9.65% की ब्याज दर दी जाएगी. 

 

MORE NEWS

Read more!