एनसीआर के लिए नए रूट पर Rapid Rail शुरू, ग्रामीणों और किसानों को सहूलियत मिलेगी

एनसीआर के लिए नए रूट पर Rapid Rail शुरू, ग्रामीणों और किसानों को सहूलियत मिलेगी

एनसीआर के साहिबाबाद-मेरठ रैपिड रेल के सेक्शन का शुभारंभ किया है. पहले चरण में रैपिड रेल को साहिबाबाद से नोएडा के दुहाई तक चलाया गया था अब 4 स्टेशनों को और कवर किया गया है, जिसके बाद रैपिड रेल मोदीनगर तक जाएगी. इससे गाजियबाद के ग्रामीण इलाकों के लोगों और किसानों को दिल्ली एनसीआर से कनेक्टिविटी आसान और तेज हो जाएगी.

एनसीआर के लिए नए रूट पर Rapid Rail शुरू.एनसीआर के लिए नए रूट पर Rapid Rail शुरू.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 06, 2024,
  • Updated Mar 06, 2024, 11:22 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 6 मार्च को पश्चिम बंगाल में 6 नई मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. इसमें एनसीआर के साहिबाबाद-मेरठ रैपिड रेल सेक्शन का शुभारंभ किया है. पहले चरण में रैपिड रेल को साहिबाबाद से नोएडा के दुहाई तक चलाया गया था अब 4 स्टेशनों को और कवर किया गया है, जिसके बाद रैपिड रेल मोदीनगर तक जाएगी. इससे गाजियबाद के ग्रामीण इलाकों के लोगों और किसानों को एनसीआर से कनेक्टिविटी आसान होने के साथ ही तेज हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि रैपिड रेल सेवा वर्ल्ड क्लास है. 

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने कवि सुभाष मेट्रो, माझेरहाट मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो, मेरठ-आरआरटीएस सेक्शन, पुणे मेट्रो, एस्प्लेनेड मेट्रो-कोलकाता से मेट्रो रेलवे सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. मेरठ-रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम के सेक्शन की शुरुआत भी की गई है. इससे पहले इस रैपिड रेल रूट को अक्टूबर 2023 में पीएम मोदी ने शुरू किया था. तब 5 स्टेशनों को कवर किया गया था, अब आज 6 मार्च को इस रूट पर 4 नए स्टेशनों के लिए रैपिड रेल सेवा शुरू कर दी गई है. 

देश की पहली रैपिड रेल गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से नोएडा के दुहाई स्टेशन तक चलाई गई थी. इसे मेरठ तक ले जाना है. इसी कड़ी में दुहाई स्टेशन के बाद अब इस रूट में 17 किलोमीटर की दूसरी और जोड़ दी गई है. रैपिड रेल रूट के विस्तार में 3 नए स्टेशन मुराद नगर, मोदी नगर दक्षिण और मोदी नगर उत्तर शामिल किए गए हैं. यह तीनों स्टेशन ग्रामीण क्षेत्रों को कवर करते हैं. ऐसे में यहां से दिल्ली जाने के लिए ग्रामीणों और किसानों को सीधे रैपिड रेल के जरिए साहिबाबाद से जोड़ दिया गया है, जिसके बाद वे वैशाली स्टेशन से मेट्रो के जरिए या सड़क मार्ग से कुछ ही देर में दिल्ली पहुंच सकते हैं. 

गाजियाबाद के मुरादनगर में दुहाई से मोदीनगर उत्तर तक दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम सेक्शन के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आपने जो आरआरटीएस का काम शुरू किया और इसके उत्पाद की गुणवत्ता वर्ल्ड क्लास है. आज हमारे पास मेट्रो ऑपरेशनल का नेटवर्क करीब 906 किमी. है. करीब 940 किमी लाइन का काम चल रहा है, जब 940 किमी लाइन का काम पूरा हो जाएगा तब हम विश्व की दूसरी सबसे बड़ी मेट्रो प्रणाली होंगे. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!