Onion Price: मध्य प्रदेश की इस मंडी में 800 रुपये क्विंटल बिका प्याज, लागत निकालना भी मुश्किल

Onion Price: मध्य प्रदेश की इस मंडी में 800 रुपये क्विंटल बिका प्याज, लागत निकालना भी मुश्किल

प्याज की खेती करके किसान हर साल लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. लेकिन वहीं मध्य प्रदेश के किसानों को कुछ दिनों से काफी घाटा ही रहा है. यहां के बड़नगर मंडी में प्याज का भाव 800 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. यह आठ रुपये किलो का हिसाब है. इससे से किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अभी बाजार में प्याज का भाव क्या है और किसानों को कितना भाव मिल रहा है.

प्याज का मंडी भावप्याज का मंडी भाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 02, 2024,
  • Updated Sep 02, 2024, 2:33 PM IST

देश के अलग-अलग मंडियों में प्याज की कीमत में उतार-चढ़ाव होता रहता है. जिसके चलते खुदरा प्याज की कीमतें भी प्रभावित होती हैं. प्याज की खेती में मुनाफा को देख अब किसान पारंपरिक फसलों की खेती कम करते हुए नकदी फसलों की खेती करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ फसलें ऐसी भी हैं जो किसानों को हमेशा मुनाफा देती हैं. इन्हीं फसलों की लिस्ट में प्याज भी शामिल है. प्याज की खेती करके किसान हर साल लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. लेकिन वहीं एमपी के किसानों को कुछ दिनों से काफी घाटा ही रहा है. आपको बता दें एमपी के बड़नगर मंडी में प्याज का भाव 800 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. ऐसे में आइए जानते हैं कि अभी बाजार में प्याज का भाव क्या है और किसानों को कितना मुनाफा हो रहा है.

प्याज का मंडी भाव

अनाज मंडीआवक(टन में)न्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बिहार    
बहादुरगंज2.5380042004000
बाराहाट4450050004800
दानापुर35460050004800
गेराबारी2.5380040003900
जहाझारपुर3420044004300
जयनगर1.2420044004300
जमुई10.5390041004000
जहानाबाद9450045004500
शिवहर1480050004900
गुजरात    
अहमदाबाद667.2250038003600
नासिक-230045004250
आनंद8.5250030002800
भरूच23.5200032002500
भुज85.2400045004250
बिलिमोरा0.6250045003500
दाहोद (सब्जी मंडी)2.5350042004000
हरियाणा    
बरारा1.01200035003500
बरवाला(हिसार)1.5300040003500
गनौर1.4400045004200
घरौंदा0.6400042004200
गोहाना8.4300040003500
हिसार42280038003500
गुडगाँव45.8150025002000
जगाधरी3.25330041003850
मध्य प्रदेश    
बड़नगर84.380011501150
(बड़नगर) छोटा - I-101010
बदनावर815.98190521052105
भोपाल48.12200034203420
इंदौर2604.7359537623649
जावरा14.43373040704070
मन्दसौर28.82131238143692
नीमच0.56115040004000
रतलाम541.0265142123800
सैलाना94.05135238413550
बदनावर815.98190521052105

MORE NEWS

Read more!