Onion Price: इस मंडी में 7000 रुपये क्विंटल हुआ प्याज का भाव, बाकी मंडियों के देखें रेट्स

Onion Price: इस मंडी में 7000 रुपये क्विंटल हुआ प्याज का भाव, बाकी मंडियों के देखें रेट्स

दुनिया में प्याज का सबसे बड़ा निर्यातक भारत, बांग्लादेश को 800,000 टन तक की आपूर्ति करता है, जो सबसे बड़े खरीदारों में से एक है. 2023-24 में, प्याज निर्यात का शुद्ध मूल्य 3,513 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष के 4,525 करोड़ रुपये से कम है.

प्याज का मंडी भावप्याज का मंडी भाव
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Aug 12, 2024,
  • Updated Aug 12, 2024, 3:54 PM IST

इस साल प्याज का उत्पादन कम होने से मंडियों में आवक कम हो गई है, जिससे कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. सरकारी आंकड़ों में एक और बात सामने आई है कि किसान जिस कीमत पर प्याज बेच रहे हैं, उपभोक्ताओं को उससे तीन गुना से भी ज्यादा कीमत पर प्याज मिल रहा है. मंत्रालय के मुताबिक 6 जून से 6 जुलाई 2024 के बीच पूरे देश में 12,39,280 टन प्याज की आवक हुई है, जबकि 6 जून से 6 जुलाई 2023 के बीच आवक 17,71,505 टन थी. यानी पिछले साल की आवक के मुकाबले इस बार 30 फीसदी कम प्याज बिक्री के लिए मंडियों में आया है. इतनी कम आवक कीमत बढ़ाने के लिए काफी है. पिछले साल के मुकाबले इस बार तेलंगाना में प्याज की आवक 76 फीसदी कम हुई है. इस साल राज्य में पिछले एक महीने में सिर्फ 25401 टन प्याज बिका है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,07,303 टन प्याज की आवक हुई थी.

ये भी पढ़ें: असम में नहीं होगी आलू की किल्लत, सरकार ने नेफेड के साथ तैयार किया खास प्लान

प्याज का मंडी भाव

मंडी नामआवक (टन में)न्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल कीमत
बिहार मंडी    
जयनगर1360038003700
ताजपुर2300035003300
चंडीगढ़ मंडी167100034003000
हरयाणा मंडी    
बरवाला(हिसार)1250030002800
चौ. दादरी3.3240025002450
धंद0.1390043004250
फारुख नगर0.8250035002500
गनौर0.8300040003500
गुडगाँव56.6100020001500
हांसी5300035003000
हिसार29200030002600
झज्जर5.3360040003800
जींद7.8200026002400
नारनौल1320035003500
करनाल107.5200032002600
पुन्हाना1300030003000
रायपुर राय0.06180020001800
रानिया0.2190022002000
रनिया(जीवन नगर)0.2190022002100
रेवाड़ी9200040003000
उकलाना0.2300030003000
हिमाचल प्रदेश मंडी    
भंतर2.5350040003800
बिलासपुर2.3340040003700
मंडी (टकोली)0.2300035003300
केरल मंडी    
आंचल0.5330035003400
कन्नूर20390041004000
कायमकुलम4330035003400
छोटा-390041004000
कोलेंगोड़े80400044004200
पट्टाम्बि0.8380040003900
पेरिन्तल्मन्न3350040003800
त्रिशूर3700070007000
मध्य प्रदेश मंडी    
बड़नगर6.6610610610
कालापीपल12150015001500
खंडवा28.9100028001000
लश्कर14250028002800
राजगढ़28120028001800

MORE NEWS

Read more!