बाढ़-बारिश से 31 जिले प्रभावित, 50 लाख हेक्टेयर में फसलों का नुकसान... अब क्या करेंगे किसान? 

बाढ़-बारिश से 31 जिले प्रभावित, 50 लाख हेक्टेयर में फसलों का नुकसान... अब क्या करेंगे किसान? 

चिट्ठी में यह भी जिक्र किया गया कि महाराष्‍ट्र सरकार जल्द ही एनडीआरफ के तहत फंड जारी करने के लिए केंद्र सरकार को विस्तृत प्रस्ताव भेजेगी. विशेष तौर पर मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ आई, और वर्तमान में फसल नुकसान का आकलन करने का कार्य चल रहा है.

महाराष्ट्र में बाढ़ से किसान परेशानमहाराष्ट्र में बाढ़ से किसान परेशान
क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Sep 27, 2025,
  • Updated Sep 27, 2025, 11:37 AM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी सौंपी है. इसमें महाराष्‍ट्र के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए राष्‍ट्रीय आपदा राहत कोष (NDRF) से अधिक सहायता जारी करने की मांग की गई. फडणवीस के साथ डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साइन वाले इस पत्र को शाह को मुंबई दौरे के दौरान सौंपा गया. चिट्ठी में कहा गया है कि महाराष्‍ट्र में लगातार बारिश के कारण 31 जिलों में करीब 50 लाख हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है और अब तक राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ ) से 2,215 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी की जा चुकी है. 

जल्‍द से जल्‍द जारी किया जाए फंड  

चिट्ठी में आगे कहा गया है, 'किसानों को जरूरी वित्तीय सहायता प्रदान करने और उन्हें पुनर्वासित करने के लिए महाराष्‍ट्र सरकार को एनडीआरएफ से अतिरिक्त मदद की जरूरत है. इसमें यह भी जिक्र किया गया कि एसडीआरएफ के संसाधन इस आपदा के पैमाने और भविष्य में खाद्य अनाज की संभावित कमी को देखते हुए आर्थिक मदद की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. इस चिट्ठी में आखिरी में अनुरोध किया गया, 'इसलिए हम विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि एनडीआरएफ से जल्द से जल्द धनराशि जारी की जाए.' 

1500 करोड़ रुपये जारी किए 

चिट्ठी में यह भी जिक्र किया गया कि महाराष्‍ट्र सरकार जल्द ही एनडीआरफ के तहत फंड जारी करने के लिए केंद्र सरकार को विस्तृत प्रस्ताव भेजेगी. विशेष तौर पर मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में हाल ही में भारी बारिश और बाढ़ आई, और वर्तमान में फसल नुकसान का आकलन करने का कार्य चल रहा है. डिविजनल कमिश्नर जितेंद्र पापलकर ने शुक्रवार को बताया, 'राज्य सरकार ने मराठवाड़ा में मई से अगस्त तक फसल नुकसान झेलने वाले किसानों को मुआवजा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये जारी किए हैं. राशि का भुगतान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह सीधे प्रभावित किसानों के खातों में जाएगी. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित किसानों की सूची तुरंत अपलोड की जाए.' 

80 फीसदी काम पूरा 

पापलकर ने कहा कि 20 सितंबर से मराठवाड़ा में लगातार बारिश और बढ़ते नदी जल स्तर के कारण व्यापक नुकसान हुआ है, जिसमें कम से कम नौ लोगों की जान गई. बाढ़ के कारण राज्य के कई हिस्सों में लाखों हेक्टेयर फसलें नष्‍ट हो गईं, विशेषकर मराठवाड़ा क्षेत्र में. उन्होंने कहा, 'अगले तीन से चार दिनों में क्षेत्र में और बारिश की चेतावनी है. इसलिए हमने राष्‍ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरफ) और इसके राज्य समकक्ष एसडीआरएफ को स्टैंडबाय रहने के लिए कहा गया है. फसल नुकसान का लगभग 80 प्रतिशत आकलन अब पूरा हो चुका है.' 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!