भारत में अनाज के साथ-साथ फल, फूल, सब्जी और ड्राइ फ्रूट की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. जिस वजह से इन सबकी मांग हमेशा बनी रहती है. खासकर ड्राइ फ्रूट की मांग बाज़ारों में हमेशा बनी रहती है. ऐसे में मखाना की मांग इन दिनों काफी बढ़ती जा रही है. मखाना एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर स्नैक्स या खीर में किया जाता है. इसके अलावा मखाना स्वास्थ्य की दृष्टि से भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे खाने से कई तरह की बीमारियों से दूर रहा जा सकता है. यही कारण है कि इन दिनों मखाना का क्रेज बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं मखाना को कई अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. आइए जानते हैं मखाना के अलग-अलग नाम.
कैल्शियम, मैग्नीशियम और प्रोटीन से भरपूर मखाना एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल होता है. साथ ही इसमें रोगों से लड़ने की क्षमता भी होती है.
अगर आप भी अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं और कई तरीके अपनाने के बाद भी आपका जिद्दी मोटापा आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है. तो आप मखाने का सेवन कर सकते हैं. इससे आपको भूख कम लगेगी और आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी पूरी हो जाएगी. साथ ही यह आपको ऊर्जावान बनाए रखने में भी मदद करेगा.
मखाने में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. कॉफी दिल की सेहत के लिए बेहतर मानी जाती है. इसके सेवन से हृदय संबंधी बीमारियां दूर रहती हैं और यह हृदय संबंधी सभी समस्याओं को दूर रखने में भी मदद करता है.
अगर आप सुबह खाली पेट मखाने का सेवन करते हैं तो इससे आपका ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है. इसके अलावा यह मधुमेह के रोगियों के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है.
हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए मखाना एक बेहतर विकल्प है. इसमें प्रचुर मात्रा में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. साथ ही इसे खाने से हड्डियों का दर्द और अन्य बीमारियां भी दूर रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Sarkari Yojana: मखाने की खेती पर 25000 रुपये की मिल रही सब्सिडी, इन 7 स्टेप्स में करें अप्लाई