Gold Price: अभी भी इतना सस्ता मिल रहा सोना, बजट से पहले ये था 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव

Gold Price: अभी भी इतना सस्ता मिल रहा सोना, बजट से पहले ये था 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का भाव

ज्वैलरी बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. जैसे 24 कैरेट के आभूषण पर 999, जबकि 22 कैरेट पर 916 लिखा होता है.

सोना खरीदते समय क्वालिटी की पहचान जरूरी है.सोना खरीदते समय क्वालिटी की पहचान जरूरी है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 04, 2024,
  • Updated Aug 04, 2024, 3:19 PM IST

सोने की कीमतों (Gold Rate) में बीते महीने खूब गिरावट आई और अगस्त की शुरुआत होते ही इसमें फिर से उछाल देखने को मिला. लेकिन अभी भी ये बजट (Union Budget 2024) से पहले के भाव से काफी नीचे चल रहा है. बीते 18 जुलाई 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 75,000 के करीब पहुंच गया था, लेकिन Gold - Silver पर कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के ऐलान के बाद ये भरभराकर टूटा था और फिलहाल की बात करें, तो सोने का दाम 70,000 के आस-पास बना हुआ है.
अभी भी 70000 रुपये के नीचे भाव !

जुलाई के आखिरी हफ्ते में तगड़ी गिरावट के बाद हालांकि, अगस्त की शुरुआत में सोने की कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिला है. ताजा रेट की बात करें, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 4 अक्टूबर 2024 की समाप्ति के लिए Gold Rate 69,792 रुपये पर था. यानी इसकी की कीमत बजट से पहले चल रहे भाव की तुलना में अभी भी बहुत कम है. बीते 18 जुलाई को एमसीएक्स पर फ्यूचर गोल्ड 74,638 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई लेवल पर था और ये फिलहाल 4,846 रुपये सस्ता है.

घरेलू बजार में सोना का दाम 

घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों पर नजर डालें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 2 अगस्त को अलग-अलग क्वालिटी में सोने के दाम इस प्रकार थे...

सोना (क्वालिटी)2 अगस्त को दाम (बिना GST और मेकिंग चार्ज के)
24 कैरेट गोल्ड70,390 रुपये/ 10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड68,700 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड62,265 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड57,020 रुपये/ 10 ग्राम

बजट के बाद क्यों सस्ता हुआ सोना?

बात करें सोने की कीमतों में Budget 2024 के बाद अचानक आई गिरावट के बारे में, तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने (Nirmala Sitharaman) ने सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में बड़ी कटौती का ऐलान किया था. पहले Gold Custom Duty 15% लगती थी, जिसे सरकार ने घटाकर 6% कर दिया गया था. इसके चलते बजट वाले दिन से सोने का भाव गिरने लगा था और ये बीते 25 जुलाई को तो ये एमसीएक्स पर 67,000 के आस-पास पहुंच गया था.

आभूषण के लिए किस गोल्ड का ज्यादा इस्तेमाल

सोना खरीदते समय इसकी क्वालिटी की पहचान जरूरी है. बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. कीमतों की बात करें तो देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है.
 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!